'शिव ही सबकुछ हैं'... देखें, ये अद्भुत तस्वीरें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवरात्रि के दिन शाम 6 बजे कोयंबटूर में भगवान शिव की 112 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

आदियोगी शिव के रूप में बनाई गई इस मूर्ति को धर्मगुरू जग्गी वासुदेव की संस्था ईशा फाउंडेशन ने बनवाया है। अनावरण के बाद दुनिया भर में चलने वाले महायोग यज्ञ का भी प्रधानमंत्री ने आगाज किया। इस यज्ञ का मकसद अगली महाशिवरात्रि तक 10 करोड़ लोगों को योग की शिक्षा देना है।

112 फीट ऊंची इस प्रतिमा में शिव के आदियोगी स्वरूप का चेहरा दिखाया गया है।

ईशा फाउंडेशन का दावा है कि ये दुनिया में किसी चेहरे की सबसे बड़ी प्रतिमा है। खुद जग्गी वासुदेव ने प्रतिमा को डिजाइन किया है।

इसके बनाने में पत्थर की जगह स्टील के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है।

नंदी की प्रतिमा को तिल के बीज, हल्दी, भस्म और रेत-मिट्टी भरकर बनाया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
