मिस यूनिवर्स न बन सकीं श्रद्धा शशिधर, मगर हासिल कर चुकी हैं कई मक़ाम

71 सुंदरियों से था सामना
मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए श्रद्धा का सामना 71 प्रतिभागियों से हुआ। उन्होंने नेशनल कॉस्ट्यूम, स्विमशूट कंपीटिशन और इवनिंग गाऊन प्रतियोगिता में भाग लिया।

लास वेगास में हुआ आयोजन
यूएसए के लास वेगास में हुए इस इवेंट में विजेता को मिस यूनिवर्स 2016 ने सम्मानित किया। साल 2016 में फ्रांस की इरिस ने यह खिताब जीता था।

पांच भाषा पर है कमान
श्रद्धा मुंबई में रहती हैं। वे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, पंजाबी, बंगाली भाषा बोल सकती हैं। साथ ही श्रद्धा नेशनल और स्टेट लेवल बास्केटबॉ़ल प्लेयर हैं।

एथलीट हैं श्रद्धा
आर्मी परिवार से तआल्लुक रखने वालीं श्रद्धा पेशे से मॉडल और एथलीट हैं।

बन चुकी हैं मिस दीवा
श्रद्धा शशिधर ने मिस दीवा 2017 का खिताब जीता था जिसके बाद वो मिस यूनिवर्स में देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं। मिस दीवा में 15 लड़कियों ने भाग लिया था जिसमें श्रद्धा ने ये खिताब अपने नाम किया। चेन्नई में जन्मीं श्रद्धा ने मुंबई के सोफिया कॉलेज फॉर वूमेन से बैचलर्स की पढ़ाई की है।

देश को मिलीं अब तक सिर्फ दो मिस यूनिवर्स
भारत में मिस यूनिवर्स का खिताब केवल दो ही सुंदरियों ने जीता है। साल 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था।

सत्रह साल से इंतजार बरकरार
बता दें कि देश 17 सालों से क्राउन का इंतजार कर रहा है। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने क्राउन जीता था।

टॉप 16 में भी नहीं पहुंच सकीं श्रद्धा
भारतीय कंटेस्टेंट श्रद्धा शशिधर से सभी लोगों को उम्मीदें थीं और कयास लगाए जा रहे थे कि 17 साल से मिस यूनिवर्स के ताज का इंतजार इस बार खत्म होगा, लेकिन श्रद्धा ताज के पास तो क्या टॉप 16 में भी जगह नहीं बना पाईं।

डेमी-ले नेल-पीटर्स के सिर सजा ताज
श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 नहीं बन पाईं। इस बार मिस यूनिवर्स 2017 का ताज साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स के सिर सजा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
