तीसरे चरण में इस तरह मतदाताओं में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें

लोकतंत्र के उत्सव में तीसरे चरण में 14 राज्यों में 117 सीटों पर जमकर वोटिंग हुई। आज उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा और असम की सीटों पर मतदान हुआ। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा आज गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव हुआ। आज की सबसे खास सीटों में जो बड़े उम्मीदवार रहे उनमें एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ आजम खान, जया प्रदा, धर्मेंद्र यादव, शिवपाल यादव और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं गुजरात की गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनावी मैदान में हैं।
प्रधानमंत्री ने डाला वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचें। वोट डाले जाने से पहले गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलकर आशीर्वाद लिया। उनकी मां हीराबेन ने प्रधानमंत्री के मतदान करने से पहले उनका मुंह मीठा कराया।
लोकतंत्र का शस्त्र है वोटर आईडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी होता है। मुझे विश्वास है कि वोटर आईडी की ताक़त आईईडी से अनेक अनेक गुना ज़्यादा है। हम इस वोटर आईडी कार्ड का महत्व समझें और अधिकतम वोट करें।"
वोट डालने पहुंचें वर-वधू

मतदाताओं में वोट डालने को लेकर किस तरह का उत्साह देखने को मिला, इसका नजारा यूपी के फिरोजाबाद से लगाया जा सकता है। यहां पर एक मतदान केंद्र पर वर-वधू वोट डालने के पहुंचें।
केक खिलाकर किया गया स्वागत

वोटरों का पोलिंग बूथ पर अलग-अलग तरह से सेवा सत्कार भी किया गया। रायपुर के कन्हैया वर्मा भानसोज को एक मतदान केंद्र में मतदान केक खिलाकर स्वागत किया। प्रशासन की इस तरह की पहल से वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
गुजरात की सभी सीटों पर हुआ मतदान

दादरा नगर हवेली के एक मतदान केंद्र पर वोटरों में इस तरह का उत्साह देखने को मिला। आज गुजरात की सभी 26 सीटों पर आज मतदान है, जहां बीजेपी ने 2014 में सभी सीटें जीत ली थी।
आज केरल की 20 सीटों पर हुआ मतदान

गुजरात के साथ ही साथ आज केरल की 20 सीटों पर भी आज वोट डाले गए। जहां कांग्रेस और लेफ्ट का बड़ा आधार माना जाता है। इसके अलावा इस बार बीजेपी भी फाइट कर रही है। वायनाड की सीट पर भी आज मतदान हुआ। जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।
बीजेपी का सभी सीटों पर है कब्जा

आज गुजरात की सभी सीटों पर मतदान हुआ और सभी सीटों पर अगर इस बार बीजेपी नहीं जीती है तो फिर उसके लिए परेशानी बढ़ सकती है। इसकी वजह है कि पीएम मोदी और अमित शाह गुजरात से ही आते हैं। यहां पर हार्दिक पटेल का भी फैक्टर देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ की सातों पर हुआ चुनाव

छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर आज मतदान हो रहा है। यहं पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक दूल्हा-दूल्हन पूरे परिवार के साथ पहुंचें। यह नजारा आदर्श मतदान केंद्र तेंदू मुंडी का नजारा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से

क्या हुआ जब सीएम के नाम से ‘योगी’ हटाने के लिए हाईकोर्ट में दायर की हुई याचिका
टेक्नोलोजी
- जल्द लॉन्च हो रही है एक ऐसी डिवाइस जो शराब सूंघते ही बंद कर देगी गाड़ी
- बिना इंटरनेट के भी अब कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, बस करना होगा इन आसान स्टेप्स को फॉलो
- अगर आप भी ई-पासपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कब शुरू होगी ये सुविधा
- गूगल के पास हैं आपके सारे सवालों के जवाब, लेकिन कैसे? पढ़िए इसके पीछे की ट्रिक

अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान

अनुच्छेद 370 के बारे में वह सबकुछ जो आपके लिए जानना जरूरी है
Loading next News...
