मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने साइन किया पहला विज्ञापन, देखें तस्वीरें

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जल्द ही एक विज्ञापन में नज़र आने वाली हैं। उन्होंने आभूषण निर्माता समूह मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के साथ पहले विज्ञापन का करार किया है।

देश में 17 वर्ष बाद विश्व सुंदरी का खिताब लाने वाली मानुषी कंपनी के वैश्विक अभियानों में उसका प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन में पहले करीना कपूर भी नजर आ चुकी हैं।

इस बारे में बात करते हुए मानुषी ने कहा कि मालाबार गोल्ड से जुड़ना शानदार है। यह एक ऐसा संबंध है, जो हर पल मेरे दिल के करीब है और हर भारतीय के लिए विशेष है।

मानुषी को अपने ब्रांड से जोड़ने पर मालाबार समूह के अध्यक्ष ने कहा, "पहली बात, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान ही पूरी दुनिया उनकी बुद्धिमत्ता की कायल हो गई थी, जब उन्होंने कहा था कि मातृत्व सेवा को दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन मिलना चाहिए। इसके अलावा हम सब जानते हैं कि वे बहुत दयालु भी हैं। उन्होंने सामाजिक कार्य बहुत पहले, छात्रा जीवन से ही शुरू कर दिए थे। इसीलिए मानुषी और मालाबार में आसपास के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की समान आकांक्षा है।

जब मानुषी से पूछा गया कि क्या वह करीना को इस विज्ञापन में रिप्लेस कर रही हैं तो उन्होंने बताया कि करीना को इस विज्ञापन में रिप्लेस नहीं किया जा रहा है। वह दोनों ही इस जूलरी ब्रांड का प्रचार करेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
