एक्टिंग के अलावा श्रीदेवी को था एक और शौक

सिनेजगत को शानदार फिल्में देनी वाली श्रीदेवी को अभिनय के अलावा एक और शौक भी था लेकिन उनके इस शौक के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। दरअसल, श्रीदेवी खाली वक्त में पेंटिंग किया करती थीं। हाल ही में एक खबर भी आई थी कि उनकी बनाई हुई पेंटिंग्स लाखों रुपये में नीलाम होने वाली हैं।
श्रीदेवी ने सोनम कपूर और माइकल जैक्सन की पेंटिंग बनाई थी जिसे 8 से 10 लाख रुपये में नीलाम किया जाना था। माइकल जैक्सन की पेंटिंग में श्रीदेवी ने उनके क्लासिक पोज को कैनवस पर उतारा था। वहीं सोनम कपूर की पेंटिंग में उन्होंने उनकी डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' से एक पोज को बनाया था।

खबरों की मानें तो पेंटिंग्स बनाना उनका पसंदीदा काम था और ये काम वह लंबे समय से करती आ रही थीं। गौरतलब है कि शनिवार रात को श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई थी। फरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि वे शराब के नशे में बाथटब में गिर गईं और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
