गरबा: हे शुभारंभ, हो शुभारंभ मंगल बेला आई...

नवरात्रि में गरबे की बीट्स पर पूरा देश झूम उठता है। मां शेरोंवाली की पूजा के करने के साथ ही उनके भक्त गरबा और डांडिया पर जमकर थिरकते हैं।
गुजरात से लेकर दुनिया भर में डांडिया की धूम।

वैसे तो गरबा गुजरात का लोकनृत्य है लेकिन धीरे-धीरे ये देश के हर कोने और यहां तक की विदेशों तक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है।
कहां से आया 'गरबा' शब्द

गरबा दो शब्दों के मेल से बना है गर्भ और दीप। नवरात्र के पहले दिन मिट्टी के घड़े में दीपक प्रज्ज्वलित किया जाता है और साथ ही इसमें चांदी का एक सिक्का रखा जाता है। इस दीपक को 'दीप गर्भ' कहा जाता है और इसी से 'गरबा' नाम की उत्पत्ति हुई।
वर्षों पुरानी परंपरा

गरबा और नवरात्रि का कनेक्शन आज से कई वर्ष पुराना है। पहले इसे केवल गुजरात और राजस्थान जैसे पारंपरिक स्थानों पर ही खेला जाता था लेकिन धीरे-धीरे इसे पूरे भारत समेत विश्व के कई देशों ने स्वीकार कर लिया।
देवी को खुश करने के लिए किया जाता है ये खास नृत्य

गरबा नृत्य में महिलाएं ताली, चुटकी, डांडिया और मंजीरों का प्रयोग भी करती हैं। इस दौरान देवी शक्ति और कृष्ण की रासलीला से संबंधित गीत गाए जाते हैं।
तीन ताली का ये है मतलब

गरबा नृत्य के दौरान महिलाएं 3 तालियों का प्रयोग करती हैं जो इस पूरे ब्रह्मांड के त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश को समर्पित हैं। तालियां बजाकर इन देवताओं को आह्वान किया जाता है।
देश भर में फैल चुका है गरबा का रंग

आजादी से पहले गुजरात में नवाबों का राज था, उस समय गरबा केवल गुजरात की ही शान हुआ करता था। परंतु आजादी के बाद जब गुजरात के लोग अपने प्रदेश से बाहर निकले और अन्य स्थानों को अपना निवास बनाया तब धीरे-धीरे गरबा अन्य स्थानों पर भी आयोजित किया जाने लगा।
ग्लैमर्स हुई गरबा

आजकल के नए दौर में गरबा को ग्लैमर से भर दिया है। अब नवरात्रि के दौरान लोग गरबा नाइट और डांडिया नाइट में फिल्मी धुनों पर थिरकते हैं।
खास होती है पोशाक

लड़कियां चनिया-चोली पहनती हैं और साथ में तरह-तरह के भारी आभूषण पहनती हैं। लड़के गुजराती केडिया पहन कर सिर पर पगड़ी बांधते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
