65वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : तस्वीरों में देखिए किस-किस की झोली में आया ये अवार्ड


बॉलीवुड के 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान हो गया है। तीन जूरी मेंबर्स वाली चैयरमैन ने फीचर, नॉन-फीचर और राइटिंग के लिए 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान किया है। नई दिल्ली के शास्त्री भवन स्थित पीआईबी के कॉन्फ्रेंस रूम में इस सेरेमनी का आयोजन हुआ है।
65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को बेस्ट फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है।

इस साल इस जूरी के डायरेक्टर शेखर कपूर हैं। इस जूरी पेनल में दस सदस्य शामिल हैं, जिनमें स्क्रीन राइटर इमित्याज हुसैन, लिरिकिस्ट मेहबूब, साउथ की एक्ट्रेस गौतमा ताडीमल्ला, कन्नड डायरेक्टर पी शेशद्री, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, रंजीत दास, राजेश मापुश्कर, त्रिपुरारी शर्मा और रुमी जाफरी शामिल हैं।
न्यूटन के लिए ही अभिनेता पंकज त्रिपाठी को स्पेशल अवॉर्ड मिला है।

65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की प्रेजेंटेशन सेरेमनी 3 मई को आयोजित की जाएगी। इस सेरेमनी में देश का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी विजेताओं को अवार्ड्स देंगे। इसके अलावा इसी सेरेमनी में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है।

साल 2017 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' ने भी 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बाजी मारी है। इसके अलावा इसी सेरेमनी में दादासाहब फाल्के अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।

बेस्ट कोरिग्राफी का नेशनल अवॉर्ड फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के गाने गोरी तू लठ्ठ मार को मिला है। इस गाने को फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने किया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
