तस्वीरों में देखें, फिलीपींस की कैटरिओना के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

थाइलैंड में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इस साल फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने बाजी मार ली। इस बार का मिस यूनिवर्स का ताज उनके मिस फिलीपींस के सिर सजा।
तीनों विजेता

दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप और वेनेजुएला की प्रतियोगी सेकंड रनर अप रहीं जबकि भारत की नेहल चुदासमा शीर्ष 20 में भी नहीं पहुंच सकीं।

पांच सेमीफाइनलिस्ट का चुनाव हर क्षेत्र अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया प्रशांत से किया जाता है। इसके साथ ही वाइल्ड कार्ड कैटेगरी से भी एक का चुनाव किया जाता है।

लाल रंग के हाई स्लिट गाउन में मिस यूनीवर्स का ताज सिर पर पहने ग्रे काफी उत्साहित नजर आईं।

मिस यूनिवर्स 2017 डेमी ले नेल-पीटर्स ने उन्हें ताज पहनाया।

24 साल की फिलीपींस ब्यूटी क्वीन ने सोमवार को थाइलैंड की राजधानी बैकॉक में यह प्रतियोगिता जीती।

कैटरिओना ग्रे फिलीपींस की चौथी ब्यूटी क्वीन हैं जिन्होंने यह खिताब जीता है। इससे पहले ग्लोरिया डियाज (1969), मार्गी मोरान (1973) और पिया वुर्ट्जबैच (2015) इस ताज को अपने नाम कर चुकी हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
