सुंदरता और खूबसूरत विचारों की मल्लिका हैं मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी


मिल सकता है बॉलीवुड का टिकट
मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के बाद मानुषी को बॉलीवुड में एंट्री भी मिल सकती है।

नटखट हैं मानुषी
मानुषी पैराग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, स्कूबा डाइविंग जैसे स्पोर्ट्स काफी पसंद है। वे ट्रेंड इंडियन क्लासिकल डांसर भी हैं।

साल 1997 में डायना हेडन और 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं थी। मिस वर्ल्ड बनने वाली पहली भारतीय सुंदरी रीटा फारिया हैं जिन्होंने 1966 में यह खिताब अपने नाम किया था। छिल्लर ने चीन के सान्या शहर एरीना में अपने जवाबों से प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया।

बनना चाहती थीं डॉक्टर
मिस वर्ल्ड की वेबसाइट पर मौजूद मानुषी के प्रोफाइल के अनुसार हृदय रोग सर्जन बनना चाहती हैं और ग्रामीण इलाकों में बहुत सारे गैर लाभकारी अस्पताल खोलना चाहती हैं।

मिस इंडिया के बाद बनीं मिस वर्ल्ड
मानुषी ने मिस इंडिया का ख़िताब जीतने के बाद ही मिस वर्ल्ड मुक़ाबले की तैयारी शुरू कर दी थी और करीब 25 दिन पहले इसके लिए चीन गईं।

मां को दिया सम्मान
कॉम्पटीशन के एक सवाल के जवाब में मानुषी ने कहा था कि उन्हें लगता है कि मां सबसे ज्यादा सम्मान की हकदार हैं।

पिता भी पहुंचे बढ़ाने हौसला
मानुषी के नाना ने बताया कि उनके दामाद भी बेटी (मानुषी) का हौसला बढ़ाने चीन गए थे।

मिस इंडिया से मिस वर्ल्ड तक
भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का प्रतिष्ठित ताज अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले ये खिताब 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
