शराब के लिए उमडी भीड़, फोटोज में देखिए कैसे घंटों लाइन में लगे लोग

लॉकडाउन के तीसरे बार बढ़ने पर सरकार ने सभी ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में शराब बिक्री की मंजूरी दे दी है। इसके चलते सोमवार की सुबह से ही शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। करीब 40 दिनों के इंतजार के बाद देशभर में शराब की दुकानें खुल गई हैं। हालांकि इस दौरान कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। शराब की दुकानों पर लगी लंबी भीड़ की वजह से प्रशासन को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
लग गईं लंबी-लंबी लाइनें

शराब की दुकानें खुलते ही वहां लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इन्हें काबू में करना प्रशासन के लिए आसान नहीं दिख रहा था। गृह मंत्रालय ने 4 मई से पूरे देश में शराब बिक्री के आदेश दे दिए हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आधा किलोमीटर लंबी लाइनें नजर आईं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था। कोरोना संक्रमण को लेकर ये निर्णय परेशानी का सबब बन सकता है।
शराब की दुकानों पर उमड़ पड़ी भीड़

लखनऊ के आलमबाग में शराब की दुकान पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी सही से पालन नहीं किया जा रहा था। पूरे देश में लगभग ऐसी ही तस्वीरें देखी जा रही हैं।
इंतजाम हुए फेल

दुकानदारों और प्रशासन ने लोगों की भीड़ की आशंका को देखते हुए काफी इंतजाम किए थे, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग घंटों लाइन में लगे हुए दिखाई दिए।
घंटों लाइन में खड़े रहे लोग

गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक शराब, पान और तंबाकू की बिक्री की इजाजत ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन एरिया में कम से कम छह फुट की डिस्टेंसिंग के साथ दी है
सुबह से ही लग गई थीं लाइन

शराब की दुकानें सुबह 10 से शाम सात बजे तक खुलेंगी। शराब की दुकानें खोले जाने की छूट के बाद लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर उमड़ पड़े हैं।
अपील करते रहे दुकानदार

सोशल डिस्टेंस के पालन को लेकर दुकानदार सतर्क दिखे, लेकिन भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंस का पालन कराना आसान नहीं दिखा। दुकानदार और पुलिस वाले लगातार लोगों को चेतावनी देते दिखे
40 दिन बाद खुली हैं दुकानें

पहली बार 24 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से ही देशभर में शराब की दुकानें बंद थीं। अब जब लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने शराब और पान-मसाला आदि बेचने की छूट दी है।
पूरी पेटी शराब खरीदते दिखे लोग

शराब की बिक्री को लेकर कोई नियम नजर नहीं आए, लोगों ने कई बोतलें शराब इकट्ठा खरीद ली हैं, कई जगहों पर तो लोग पूरी पेटी शराब खरीदते नजर आए। लोगों को आशंका है कि कहीं फिर से दुकान न बंद हो जाए
कई जगहों पर हुआ बल का प्रयोग

देशभर में उमड़ी भीड़ की वजह से कुछ दुकानों को पुलिस ने बंद भी करवा दिया। कई जगहों पर बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
