जानिए अपनी नज़रों से सबको दीवाना बनाने वाली लड़की प्रिया प्रकाश के बारे में

लड़की का नाम है प्रिया प्रकाश वारियर। 18 साल की प्रिया केरल के त्रिशूल जिले की रहने वाली हैं और पूंगुन्नम के विमला कॉलेज से बी कॉम की पढ़ाई कर रही हैं। वह जल्द ही एक मलयाली फिल्म ‘ओरू अदार लव’ में नजर आने वाली हैं। आपने उनका जो वीडियो देखा होगा वो उनकी इसी फिल्म के गाने ‘मानिका मलयारा पूवी’ का एक सीन है। ये गाना दो दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और इतनी जल्दी इसके 49 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।
‘ओरू अदार लव’ से प्रिया फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने कई फोटो शूट कराए हैं और कुछ मौकों पर रैंप पर भी चली हैं। साथ ही प्रिया मोहिनीअट्टम डांस फॉर्म की ट्रेंड डांसर भी हैं। इसके अलावा प्रिया गाना भी बेहद अच्छा गाती हैं। जब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला तो कुछ सुरीले वीडियो सामने आए। इनमें से एक वीडियो में प्रिया 'चन्ना मेरेया' और दूसरे गाने में 'तुम ही हो' गाना गाती नजर आ रही हैं। इससे पता चलता है कि प्रिया एक्टिंग के साथ डांसिंग और सिंगिंग में भी दिलचस्पी रखती हैं। यह फिल्म 3 मार्च 2018 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं उमर लूलू और शान रहमान ने इसमें म्यूजिक दिया है।
सुनिए प्रिया प्रकाश की आवाज में चन्ना मेरेया
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
