जानें कौन हैं श्लोका, बनने वाली हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपने बचपन की दोस्त श्लोका मेहता से इस साल दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं। श्लोका हीरा कोरोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। रसेल देश के सबसे बड़ी हीरा कंपनियों में से एक रोजी ब्लू के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।


मुकेश अंबानी रविवार को बप्पा के दरबार में पहुंचे। उनके साथ उनका पूरा परिवार शामिल था। मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए उनकी पत्नी नीता अंबानी बड़े बेटे आकाश और उनकी मंगेतर श्लोका मेहता भी साथ थीं।

फोटो में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के साथ-साथ उनके पापा मुकेश अंबानी और मम्मी नीता अंबानी भी साथ दिख रहे हैं।

आकाश और श्लोका बचपन के दोस्त हैं। दोनों धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में साथ में पढ़े हैं। श्लोका ने अमेरिका के प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से मानवशास्त्र की पढ़ाई के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स ऐंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर डिग्री हासिल की है। वह ConnectFor की को-फाउंडर हैं।

मुकेश अंबानी के तीन बच्चों में आकाश सबसे बड़े हैं और इस समय जियो के मुख्य रणनीतिकार हैं। आकाश ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि हमारी दोस्ती प्यार में बदली। श्लोका और मैं शादी करने जा रहे हैं। वह वास्तव में बहुत स्पेशल और नेकदिल है।'

श्लोका ने कहा, 'व्यस्त शेड्यूल के बावजूद हमने कनेक्टेड रहने के रास्ते हमेशा तलाश लिए। आकाश आश्चर्यजनक रूप से जमीन से जुड़ा हुआ है। हम अर्थ और यादों के आधार पर एक साझा बंधन साझा करते हैं।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
