फोटोज में देखिए INDIAN ARMY ने कैसे किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

भारतीय सेना ने कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ मुस्तैदी से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए अनोखे अंदाज में अपना सम्मान प्रकट किया। देश की वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने मिलकर कोविड-19 वायरस से बचाव में जुटे लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। रविवार को भारतीय सेना ने कोविड-19 अस्पतालों पर एयरक्राफ्ट्स से पुष्प वर्षा की, वहीं सेना के बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति दी। सेना ने चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ सफाईकर्मियों के प्रति भी अपना सम्मान जताया। इस कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने की थी।
आसमान से बरसाया हौसला

वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स ने रविवार की सुबह देशभर के कोविड-19 अस्पतालों के ऊपर से पुष्पवर्षा की। ये नजारा अपने आप में अद्भुत था। जब वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स अस्तपालों के ऊपर फूल बरसा रहे थे तो सभी कोरोना योद्धा बाहर निकल आए। सभी इस पल को अपने-अपने मोबाइल फोन में कैद करने को बेकरार दिख रहे थे। वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स ने अस्पतालों के ऊपर तो पुष्पवर्षा की तो थलसेना के जवानों ने अस्पतालों के बाहर अपनी बैंड की प्रस्तुति दी। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में देश की तीनों सेनाओं ने विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त किया।
पुष्पवर्षा कर किया सम्मान

सीडीएस बिपिन रावत ने अस्पतालों के ऊपर फ्लाई पास्ट की घोषणा की थी। रविवार को सुबह से ही लोग वायुसेना की पुष्पवर्षा का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक दोपहर में वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स ने आसमान से गजरते हुए अस्पतालों पर पुष्प वर्षा शुरू कर दी। वायुसेना का ये तरीका सभी के दिलों को छू गया। ये कार्यक्रम देश के कोने-कोने में आयोजित हुए। इसका उद्देश्य देशभर के कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट करना था। इसमें भारतीय वायुसेना के फाइटर्स विमान जैसे मिग, सुखोई, मिराज और हेलीकॉप्टर्स भी शामिल हुए। वायुसेना ने अस्पताल में पुष्पवर्षा कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व प्रशंसा व्यक्त की।
हेलीकॉप्टर्स ने बढ़ाया मनोबल

रविवार की सुबह वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स ले अस्पतालों के ऊपर पुष्पवर्षा की। इसके अलावा वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच फ्लाई पास्ट किया। यह पहला मौका था जब वायुसेना ने पूरे देश के चिकित्सकों और मेडिकल स्टॉफ के लिए इस तरह का आयोजन किया है। यह देश में सबसे ज्यादा पूरी का फ्लाई पास्ट भी था। भारतीय सेना ने कोरोना को हराने में जुटे सभी लोगों का उत्साह वर्धन करने के लिए ये योजना अपनाई है। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर कोरोना वॉरियर्स अपनी जान पर खेलकर संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं।
लयबद्ध तरीके से उड़े फाइटर्स प्लेन

फ्लाई पास्ट किसी खास मौके पर किसी व्यक्ति या देश के लिए सम्मान जताने वाली वायुसेना की प्रक्रिया है। 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में इसका आमतौर पर आयोजन होता है। इसमें एयरक्राफ्ट एक साथ लय में हवा में उड़ते हुए अलग-अलग रंग व फूलों को बिखेरते हैं। इसमें ज्यादातर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंग केसरिया, सफेद और हरा शामिल होता है। इसमें एयरक्राफ्ट उड़ते हुए आसमान में कलाबाजियां करते हैं और लयबद्ध तरीके से अपली कला का प्रदर्शन करते हैं। दर्शक दिल थामकर वायुसेना के जहाजों के करतब को निहारते रहते हैं।
नौसेना ने बनाई मानव शृंखला

इस आयोजन में भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियां शामिल थीं। जहां वायुसेना ने अपने एयरक्राफ्ट्स से अस्पतालों के ऊपर पुष्पवर्षा की। वहीं नौसेना ने भी इसको लेकर विभिन्न तैयारियां कर रखी थीं। नौसेना के युद्धपोतों पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए मानव शृंखला बनाई गई। इसमें नौसेना के हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। युद्धपोतों के पर खड़े कर्मियों ने थैंक्यू लिखकर कोरोना वॉरियर्स के लिए अपना आभार जताया। गोवा में आईएनएस हंसा पर मौजूद भारतीय नौसेना के कर्मियों ने एक मानव श्रृंखला बनाकर अपना आभार जताया। गोवा में सभी कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। यहां इस महामारी का असर सबसे कम है।
शोर से गूंज उठा आसमान

वायुसेना के इस फ्लाई पास्ट में विभिन्न फाइटर्स प्लेन भी देखने को मिले। पंजाब में जहां कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान जताते के लिए सुखोई-30 का इस्तेमाल हुआ, वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में एमआई -17 हेलीकॉप्टर, मिग जैसे एयरक्राफ्ट्स का प्रयोग किया गया। इसके लिए वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स ने अपने करीब एयरबेस से उड़ाने भरीं। इन्होंने कोरोना वायरस के खतरे से लड़ रहे देश के मेडिकल स्टाफ के लिए अपना सम्मान जताया है। देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 1400 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं। कोरोना वॉरियर्स संकट की इस घड़ी में महामारी का डटकर सामना कर रहे हैं।
अस्पतालों के बाहर गूंजी बैंड की धुनें

एक ओर जहां वायुसेना ने अपने एयरक्राफ्ट्स के प्रयोग से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया, वहीं थलसेना ने देश में कई जगहों पर अपने बैंड की प्रस्तुति से आभार जताया। जम्मू के जिला अस्पताल के बाहर थलसेना के बैंड की प्रस्तुति ने सभी को जोश से भर दिया। सीडीएस बिपिन रावत ने पहले ही साफ कर दिया था कि केवल वायुसेना ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर भी कोरोना वॉरियर्स के लिए आयोजन किए जाएंगे। इसके अंतर्गत सशस्त्र बल की ओर से पुलिस मेमोरियल में फूल चढ़ाए गए। कोरोना अस्पतालों के पास माउंटेन बैंड की प्रस्तुति दी गई। इस मकसद कोरोना वॉरियर्स के मनोबल को बढ़ाना था।
पूरे देश में जुटे हैं कोरोना वॉरियर्स

पूरे देश में करीब 20 लाख कोरोना वॉरियर्स इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं। ये लोग अपनी जान पर खेलकर कोरोना संक्रमितों की रक्षा कर रहे हैं। इसमें पुलिस, मेडिकल, पैरा-मेडिकल, सफाई कर्मी समेत आशा कर्मी शामिल हैं। पूरा देश इन कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना सम्मान जता रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों से अपील कर इनका सम्मान करने की बात कह चुके हैं। पीएम ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इससे पहले जनता से ताली-थाली बजाने का भी आह्वान किया था। सरकार की ओर से इनको कई प्रकार की सुविधाएं भी दी जा रही हैं। जिसमें 50 लाख का बीमा भी शामिल है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
