कैसे बदल गई मधुबनी स्टेशन की सूरत, तस्वीरों में देखिए


बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन को देखकर यात्रियों को अब अच्छा लगता है क्योंकि जहां एक ओर रेलवे स्टेशन अपनी गंदगी के लिए प्रसिद्ध होते हैं वहीं मधुबनी स्टेशन अपनी सुंदर पेंटिग के लिए जाना जाता है। कभी भारत के गंदे स्टेशनों में शुमार इस स्टेशन की सूरत अभी हाल ही में बदली है। यहां की दीवारों और फुटओवर ब्रिज पर परंपरागत मधुबनी पेंटिंग बनाई बनाई गई है, जो यात्रियों के आकर्षण का खास कारण बन गई है।

भारतीय रेलवे द्वारा 'रेल स्वच्छ मिशन' के तहत इस स्टेशन में सफाई अभियान चलाया गया था, जिसमें कलाकारों ने वेतन की मांग न करते हुए 14 हजार वर्ग फीट की दीवार तो ट्रेडिशनल मिथिला स्टाइल में पेंट किया है।

इसे करीब 225 कलाकारों ने मिलकर तैयार किया है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। इन कलाकारों ने दो महीने तक बिना वेतन के इस पेंटिंग पर काम किया। इससे पहले पिछले साल अक्टबूर महीने में स्टेशन पर विश्व की सबसे बड़ी करीब 7000 वर्ग फीट की वॉल पेंटिंग तैयार की गई थी लेकिन इसके बावजूद यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल नहीं हो पाई थी।

पेटिंग में नए पारंपरिक त्योहार, पर्यावरण, परिवार, महिला और खेत खलिहान, भगवान राम और गणेश के बेहद कलात्मक चित्र बनाए गए हैं। इसी तरह 'मेरा स्टेशन मेरी शान' प्रॉजेक्ट के तहत आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन की दीवारों पर मॉडर्न आर्ट उकेरी गई है। यहां ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का समय पेंटिंग निहारते हुए अच्छा बीतता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
