तस्वीरों में देखें और जानें कि इवांका क्यों कही जाती हैं Beauty With Brain


तीन बच्चों की मां हैं इवांका
इवांका ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना की बेटी हैं। दो बेटे और एक बेटी की मां इवांका दिखने में बेहद खूबसूरत और फैशन की माहिर हैं।

दूसरी बार भारत आई हैं इवांका
36 साल की इवांका पहले भी भारत आ चुकी हैं लेकिन राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर वह पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं।

खुद बनाती हैं अपने ड्रेस
36 साल की इवांका महंगे आउटफिट्स की शौकीन हैं और अपने अधिकतर आउटफिट्स वो खुद डिजाइन करती हैं।

'ब्यूटी विद ब्रेन'
इवांका के बारे में कहा जा सकता है कि वह 'ब्यूटी विद ब्रेन' हैं।

16 साल की उम्र में छपीं कवर पेज पर
इवांका पहली बार 16 साल की उम्र में सेवेंटीन मैगज़ीन के कवर पर 1997 में फीचर की गईं थी।

कई बार हो चुकी हैं ट्रोल
कई बार इवांका महंगी ड्रेस पहनने को लेकर लोगों के गुस्से का शिकार भी हो चुकी हैं।

चलाती हैं खुद का फैशन लेबल
इवांका अपने नाम से एक फैशन लेबल भी चलाती हैं और अकसर इसके कपड़ों में भी देखी जाती हैं।

युवाओं की पसंदीदा हैं इवांका
इवांका के फैशन लेबल के कपड़े अमेरिकी यंगेस्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

मीडिया में छाई रहती हैं इवांका
इवांका अब तक स्टफ, फोर्ब्स, गोल्फ मैगजीन, एवेन्यू, एली मैक्सिको, टॉप च्वाइस और हार्पर्स बाजार जैसी मैगज़ीन्स के कवर पेज पर आ चुकी हैं। की जा चुकी हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से

क्या हुआ जब सीएम के नाम से ‘योगी’ हटाने के लिए हाईकोर्ट में दायर की हुई याचिका
टेक्नोलोजी
- जल्द लॉन्च हो रही है एक ऐसी डिवाइस जो शराब सूंघते ही बंद कर देगी गाड़ी
- बिना इंटरनेट के भी अब कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, बस करना होगा इन आसान स्टेप्स को फॉलो
- अगर आप भी ई-पासपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कब शुरू होगी ये सुविधा
- गूगल के पास हैं आपके सारे सवालों के जवाब, लेकिन कैसे? पढ़िए इसके पीछे की ट्रिक

अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान

अनुच्छेद 370 के बारे में वह सबकुछ जो आपके लिए जानना जरूरी है
Loading next News...
