शुरू हुआ 'हमसफर' का सफर, तस्वीरों में देखिए... इसकी खासियत


रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पूरी तरह से थर्ड एसी हमसफर एक्सप्रेस का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर से आनंद विहार के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में सासंद योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे।

इस ट्रेन में कई सुविधाए होंगी, इस कारण इसका किराया भी दूसरी ट्रेनों से ज्यादा होगा। इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू होगा, यानी जैसे-जैसे सीटें कम बचेंगी, किराया बढ़ता जाएगा। इस ट्रेन में सभी कोच AC-3 होंगे।

आपको बता दें, इस साल के रेल बजट में ऐसी 7 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया था। इस ट्रेन के हर केबिन में कॉफी/टी/सूप वेंडिंग मशीन और हॉट व रेफ्रिजरेटेड पैन्ट्री के साथ ही कई और फैसेलिटी होंगी।

यही नहीं , इसमें CCTV, GPS बेस्ट पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, फायर और स्मोक डिटेक्शन और सुपरविजन सिस्टम भी हैं। हर बर्थ में लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है।

नॉर्मल AC कोचों की तुलना में मॉडर्न फैसिलिटी वाले इन कोचों की निर्माण लागत ज्यादा है। इसलिए स्पेशल फेयर रखे गए हैं।

नॉर्मल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में AC-3 का बेस फेयर करीब 960 रुपये लगता है, लेकिन हमसफर ट्रेन में शुरुआती 50% सीटों पर बेस फेयर 1030 रुपये और टोटल फेयर 1165 रुपये है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
