कोरोना की जंग में कुछ यूं फर्ज निभाते दिखे पुलिसवाले

देश भर में कोरोना को लेकर लॉकडाउन का आदेश है लोगों अपनी जान बचाने के लिए घरों में कैद हैं लेकिन ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी जान खतरे में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। डॉक्टर के बाद पुलिसकर्मी भी लोगों की तरह-तरह से मदद करते दिख रहे हैं।लॉकडाउन का लोग सख्ती से पालन करें और इस दौरान जिन लोगों को भी खाने-पीने की दिक्कत हो रही है उनकी सहायता के लिए पुलिस तैयार है। इस महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग ने कर्मचारी तरह-तरह के रूप बदल रहे हैं। कोई यमराज बन रहा है तो कोई कोरोना बनकर लोगों को बाहर आने से रोक रहा है।
कोरोना के प्रति किया जागरूक

सूरत जिले में पुलिस वालों ने कोरोना थीम की ड्रेस पहनकर लोगों से अपील की कि वे अभी सिर्फ अपने घरों में रहें कहीं और न जाएं।
खुद तैयार किया मास्क

खुरई देहात थाना की महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया ड्यूटी के बाद घर में मास्क बनाकर लोगों को बांट रही हैं जिससे वो संक्रमण से बच सकें।
यमराज बनकर किया जागरूक

हरिद्वार जिले में पुलिस यमराज बनकर लोगों को कोरोना के खतरे से आगाह करती दिखाई दी
कोरेाना हेलमेट पहनकर लोगों को किया जागरूक

चेन्नई में पुलिस कोरोना हेलमेट पहनकर इस महामारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। चेन्नई पुलिस ने ये अनोखा तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस हेलमेट को वहां के एक स्थानीय कलाकार ने तैयार किया है, जिसे पहनकर पुलिस लॉकडाउन के दौरान लोगों को सड़कों पर ना निकलने के लिए जागरुक कर रही है।
नवविवाहित महिला पुलिस के जज्बे को सलाम

सोशल मीडिया पर एक नव नवविवाहित महिला पुलिसकर्मी की फोटो तेजी से वायरल हुई थी जिसमें उसके हाथों में मेंहदी और चूड़ा था। अफसर ने कैप्शन में लिखा है- 'मेहंदी के रंग का क्या , फिर से चढ़ जाएगा। देश का रंग फीका नहीं पड़ने दूंगी, मेरी हर सांस देश के नाम। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने शेयर किया और ऐसे जज्बे को सलाम कहा।
आएपीएस नवनीत सेकरा ने शेयर की ये मार्मिक तस्वीर

कुछ दिन पहले आएपीएस नवनीत सेकरा ने अपनी फेसबुक पेज पर एक पुलिसवाले की यह बेहद मार्मिक तस्वीर शेयर की जिसमें वो जमीन पर बैठकर खाना खाते दिख रहा है। इसमें अफसर ने कैप्शन में लिखा है, जो भी हो जैसे भी हो मैं अपनी आखिरी सांस तक आपकी हिफाज़त करूंगा।
जानवरों की मदद करते भी दिखे कर्मचारी

लॉकडाउन के दौरान जहां लोग बेहाल हैं वहीं जानवरों भी भूखों प्यासे तड़प रहे हैं। भदोही जिले में एक प्यारी तस्वीर दिखी जहां पुलिस के जवान बेजुबान बंदरो की सेवा करते नजर आए। यहां एक जवान बंदरों को केला खिलाते दिखे।
जिन्हें देखकर कतराते थे वही बने फरिश्ता

हम जिस पुलिस को देखकर डर से कतराते थे वही लॉकडाउन के समय लोगों के लिए फरिश्ता बनकर काम कर रही है। पुलिस विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में रोजाना करीब दस हजार गरीब, असहाय और राहगीरों को भोजन करा रही है। जरूरतमंद की मांग पर दवा और राशन भी घर तक पहुंचाने का काम कर रही है।
चित्रकूट पुलिस ने किया जागरूक

कोरोना को हराने के लिए जागरूकता सबसे अच्छा तरीका है। इसको लेकर चित्रकूल टके नागारी ग्रामीण के सीआई राजाशेखर उनकी पूरी पुलिस टीम गांवभर में जागरूकता अभियान चला रही हैं। इसमें विभिन्न तरीके के रूप धरकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में लोगों ने भी उनका सहयोग किया।
दिन में दो बार पुलिस ने बांटा खाना

लॉकडाउन के दौराना गरीब लोगों को खाने की किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए त्रिपुरा की पुलिस दिन में दो बार लोगों को खाने का सामान बांट रही है। यहां के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें पूरा यकीन है कि साथ में एकजुट होकर काम करने से हम इस कोरोना महामारी को जरूर हरा देंगे।
दिल्ली पुलिस ने खाना बांटा, पहनाया मास्क
देशभर में पुलिस की ओर से खाने का सामान गरीबों में बांटने के कई फोटोज सामने आ रहे हैं। दिल्ली के डीसीपी वेस्ट ने खुद स्लम एरिया में पहुंचकर गरीबों को खाने का सामान वितरित किया। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने वहां बच्चों के हाथ भी सैनिटाइज कराए और मास्क भी बांटे।
कोलकाता पुलिस ने गाया- हम होंगे कामयाब
देशभर में पुलिस की ओर से खाने का सामान गरीबों में बांटने के कई फोटोज सामने आ रहे हैं। दिल्ली के डीसीपी वेस्ट ने खुद स्लम एरिया में पहुंचकर गरीबों को खाने का सामान वितरित किया। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने वहां बच्चों के हाथ भी सैनिटाइज कराए और मास्क भी बांटे।
खुद के खर्चे पर बांट रहे मास्क

पंजाब के बटाला के डीएसपी गुरदीप सिंह कानून व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक पुलिस मुलाजिम के तौर पर वह 24 घंटे मुस्तैद हैं। वो अपने खुद के खर्च पर लोगों को मास्क भी बांट रहे हैं। गुरदीप सिंह अब तक 300 लोगों को मास्क और सौ परिवारों को राशन उपलब्ध करवा चुके हैं। वो लोगों को हाथों को सैनिटाइज करने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
बेजुबानों को भी खिलाया चारा

पूरे देश में पुलिस अपने प्रयासों से जहां इंसानों की मदद तो कर ही रही है, वहीं बेजुबान जानवरों का पेट भरने में भी पूरी सहायता कर रही है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पुलिस गाय को चारा खिला रहे हैं। पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते जानवरों का भी बुरा हाल है। खासतौर पर आवारा पशुओं को खाने को नहीं मिल पा रहा है।
कबूतरों को दाना देती पुलिस

लॉकडाउन में इंसानों के बाहर निकलने पर भले ही प्रतिबंध हो, लेकिन परिंदे अभी भी अपनी भूख शांत करने के लिए भटक रहे हैं। ऐसे ही भूखे कबूतरों को दाना देने के लिए पुलिस ने प्रयास किया तो उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। फोटो में दिख रहा है कि खाकी के जवान भूखे कबूतरों को दाना डाल रहे हैं। लोगों ने ऐसे पुलिस वालों के प्रयासें की भरपूर सराहना की है।
गरीबों को बांटा राशन

चंदौली में लॉकडाउन के चलते गरीबों को भोजन न मिलने की समस्या पैदा हो गई थी। इस परेशानी से निपटने के लिए पुलिस विभाग सामने आया और लोगों में खाने का सामान वितरित किया। यहां के सीओ सकलडीहा जगत कनौजिया, चौकी प्रभारी कमालपुर कपिलदेव यादव व धीना थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गरीबों को चावल, दाल समेत राशन सामग्री उपलब्ध कराई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
