इटली के इस लक्जरी विला में हो रही है दीपिका-रणवीर की शादी, देखिए तस्वीरें
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इनकी शादी इटली के लेक कोमो वेडिंग विला में हो रही है, जिसकी कीमत 7 से 8 लाख रुपये प्रति रात है। आप भी तस्वीरों में देखिए इस विला की खूबसूरती...
लेक कोमो का विला देल बालिबियानेलो
लेक कोमो के विला देल बालिबियानेलो में दीपिका-रणवीर शादी कर रहे हैं। इस विला को उनकी शादी के लिए बेहद खूबसूरती से सजाया जा रहा है।
ये विला बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी काफी पसंद है। सेलिब्रिटीज की चहल-पहल के कारण इस लोकेशन की कड़ी सुरक्षा रहती है।
लेक कोमो में कई विला हैं लेकिन कहते हैं कि विला देल बालिबियानेलो को इटेलियन आर्किटेक्चर के बेहतरीन नमूने के तौर पर जाना जाता है।
ये विला चारों तरफ से लेक से घिरा है इसलिए इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की बेटी की शादी भी लेक कोमो के ही एक विला में हुई थी।

विला देल बालिबियानेलो में कई रिजॉर्ट हैं। यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप कौन सा सलेक्ट करते हैं। इनकी कीमत 8000 से 10000 यूरो के बीच है। जो भारतीय करेंसी में करीब 6. 59 लाख से 8.29 लाख रुपये तक पड़ती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
