बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखे जम्मू-कश्मीर के असल मुद्दे

कश्मीर को लेकर मुद्दा कई दिनों से गर्म था और आखिरकार बीते सोमवार को मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले सुनाकर जम्मू कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को पूरी तरह खत्म कर दिया है। सरकार के इस फैसले से कश्मीर समेत पूरे देश पर असर पड़ा है। इससे पहले बॉलीवुड समय-समय पर जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दे को उठाता रहा है। लद्दाख कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में एक है अगर आप कश्मीर गए होंगे तो जरूर इसकी खूबसूरती से अछूते नहीं होंगे लेकिन अब लद्दाख को कश्मीर से अलग कर दिया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती और अहम् मुद्दों को बालीवुड ने अपनी किन फिल्मों में उतारा है, इस पर डालते हैं एक नजर।
मिशन कश्मीर

ये फिल्म कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद को लेकर साल 2000 में फिल्माई गई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म 'अल्ताफ' नाम के एक लड़के की कहानी पर आधारित है जो गलत रास्ते पर भटक जाता है।
रोजा

बॉलीवुड फिल्म 'रोजा' एक बेहतरीन लवस्टोरी है जिसमें आंतकवाद के मुद्दे को आम आदमी के नजरिए से दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में साउथ ऐक्टर अरविंद स्वामी और अभिनेत्री मधु दिखे। फिल्म को 1992 में आज़ादी के दिन ही रिलीज किया गया था और ये सुपरहिट थी और इसे तीन नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे।
तहान

फिल्म तहान वर्ष 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म में 8 साल के बच्चे की कहानी दिखाई गई है जो आंतकियों के जाल में फंस जाता है। फिल्म में पूर्व भांडरे, राहुल बोस अनुपम खेर, सारिका आदि मुख्य भूमिका में नजर आए।
फना

फिल्म में नेत्रहीन लड़की जूनी और आतंकवादी रेहान की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में जूनी की भूमिका काजोल निभा रही हैं और वो अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाती हैं। वहां वो आमिर खान से मिलती हैं और उन्हें प्यार हो जाता है। फिल्म को बड़े खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है और ये दर्शकों को पसंद भी आई थी।
मां तुझे सलाम

ये फिल्म 2002 में रिलीज की गई थी, मुख्य भूमिका में सनी देओल, अरबाज खान और तब्बू थे। सनी देओल सेना ऑफिसर के रोल में थे वहीं अरबाज एक देशभक्त कश्मीरी का किरदार निभा रहे थे।
हैदर

मूवी 'हैदर' एक कश्मीरी लड़के की कहानी है जो जिसके पिता गायब हो जाते हैं उनपर आरोप लगता है कि वो आतंकवादियों को शरण देते हैं। शाहिद कपूर ने फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की है फिल्म में कश्मीर के बीते हुए समय और वर्तमान को दिखाने की कोशिश की गई है। कश्मीरियों का सच समझने में ये फिल्म आपकी मदद कर सकती है फिल्म को कश्मीर और श्री नगर में फिल्माया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
