फोटोज में देखिए आपके चहेते सेलिब्रिटीज ने कैसे फैन्स के साथ मनाई ईद

ईद का त्योहार पूरे देश में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। कोरोना वायरस की महामारी के चलते सभी ने इसे घरों में ही मनाया। इस मौके पर भारतीय फिल्म अभिनेत्रियां व सेलेब्रिटीज भी कहां पीछे रहने वाली थीं। ईद पर कैटरीना कैफ, सारा अली खान, दीया मिर्जा, सानिया मिर्जा आदि कई सेलेब्रिटीज ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए फैन्स को ईद की बधाइयां दीं। आइए इस फोटो गैलरी में इन फोटोज पर नजर डालते हैं।
सारा ने दी ईद की बधाई
मौजूदा वक्त की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकीं सारा अली खान ने भी फैन्स को ईद की बधाई दी। अपने बचपन और मौजूदा वक्त की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सभी फैन्स को ईद मुबारक कहा। सारा अली अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से ही दर्शकों के दिलों में गहरी जगह बना ली है। उनकी हालिया फिल्म लव आज कल थी, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई। सारा की फोटो को 18 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।
कैटरीना ने वीडियो से दी मुबारकबाद
युवा दिलों की धड़कन बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी फैन्स के साथ एक फोटो वीडियो शेयर किया। इसमें कैटरीना सिर पर दुपट्टा डाले हैं। कैटरीना कैफ की इस फोटो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 36 साल की कैटरीना के फैन्स करोड़ों की तादाद में हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी प्रमुख है। इसमें मेन लीड अभिनेता अक्षय कुमार निभा रहे हैं। ये फिल्म इसी साल रिलीज होनी है।
दीया ने शेयर की अपनी खूबसूरत फोटो
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी अपने फैन्स के साथ एक खूबसूरत फोटो साझा करते हुए उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी हैं। इस फोटो के साथ दीया ने लिखा है कि ये साल आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य, शांति और सकारात्मकता लाए। हम इस मुश्किल की घड़ी में भी लोगों की मदद करना चालू रखें। आपको और आपके परिवार को ईद की शुभकामनाएं। दिया मिर्जा की इस पोस्ट को अभी तक 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
बेटे और बहन के साथ सानिया ने शेयर की फोटो
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने भी अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी। सानिया ने बेटे इजहान और बहन अनाम मिर्जा के साथ अपनी फोटो शेयर की। सानिया और उनकी बहन ने ईद के मौके पर पारम्परिक परिधान पहने हुए हैं। सानिया और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बेटे इजहान भी मां सानिया की गोद में हैं। सानिया ने ईद के मौके पर परिजन के साथ कई फोटोज शेयर की हैं।
बेटे के साथ शेयर की फोटो
दूसरी फोटो में सानिया अपने बेटे इजहान के साथ हैं। इसमें उन्होंने ईद की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि ईद की वाइब्स और स्माइल्स। इस फोटो को अभी तक इंस्टाग्राम पर 242028 लोग लाइक कर चुके हैं। सानिया ने वर्ष 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की थी। तब दोनों की शादी को लेकर भारत पाकिस्तान में काफी बवाल मचा था। उस दौरान सानिया का काफी विरोध हुआ था।
सुष्मिता ने वीडियो के जरिए दी बधाई
पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी ईद की शुभकामनाएं देते हुए अपना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुष्मिता ने आयत भी पढ़ी है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आपकी हर दुआ कुबूल हो। आपको और आपके चाहने वालों को ईद की बधाइयां। आप सभी को प्यार। आप सभी के साथ मैं भी ईद का त्योहार मना रही हूं। सुष्मिता के पोस्ट को दो लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।
जरीन खान ने रचाई मेहंदी
अभिनेत्री जरीन खान ने अपनी क्यूट फोटो दर्शकों के साथ शेयर करते हुए उन्हें ईद की बधाई दी है। इस फोटो में जरीन अपने हाथों में मेहंदी लगा रही हैं। मेहंदी का डिजायन बेहद ही आकर्षक है। जरीन खान बॉलीवुड में ज्यादा सफल नहीं हो सकीं। उनकी कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं। हालांकि रेडी फिल्म में उनका सलमान खान के साथ किया गया आइटम सॉन्ग बेहद पसंद किया गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
