ये हैं देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन, प्रतियोगिता में मारी बाजी

रेलवे स्टेशनों की सौंदर्यता को लेकर रेलवे ने एक अनोखी प्रतियोगिता कराई। देशभर में रेलवे के स्टेशनों को सजाने और संवारने की कड़ी में इससे प्रतियोगिता से जोड़ दिया गया है। सौंदर्यता के काम में और ज्यादा तेजी देने के लिए रेल मंत्रालय ने स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

इस अनोखी प्रतियोगिता में सुंदरता के मामले में महाराष्ट्र के दो स्टेशनों बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों को संयुक्त रूप से नंबर वन का खिताब मिला है, तो वहीं बिहार के मधुबनी व तमिलनाडु के मुदरै रेलवे स्टेशन को संयुक्त रूप से इस प्रतियोगिता में नंबर दो का स्थान मिला है जबकि गुजरात का गांधीधाम, राजस्थान का कोटा और तेलंगाना का सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। पहले पुरस्कार के तहत 10 लाख, दूसरे के तहत पांच लाख और तीसरे के तहत तीन लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

इंडियन रेलवे में सौन्दर्यीकरण के लिए कोटा स्टेशन को तीसरा स्थान मिला है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर कोटा-बूंदी शैली की चित्रकारी की गई है। इसके अलावा टाइगर और अन्य वन्यजीवों को दर्शाने वाली पेंटिंग भी हैं। इसके नतीजे हाल ही में रेल मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय ज्यूरी ने सभी प्रविष्टियों की समीक्षा के बाद घोषित किए हैं

रेल मंत्रालय के मुताबिक मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में मौजूद बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों पर यहां की परिस्थिति के अनुसार ही पेटिंग्स की गई हैं। दोनों पर ताडोदा राष्ट्रीय उद्यान और स्थानीय आदिवासी कला पर आधारित पेंटिंग, मूर्तियां और भित्ति चित्रों से स्टेशनों को सजाया-संवारा गया है। यह दोनों स्टेशन इस सौंदर्यीकरण में पूरी तरह से बदल गए हैं। पहले स्थान पर रहे इन दोनों रेलवे स्टेशनों को दस लाख रुपए इनाम में दिए गए हैं।

मुधबनी स्टेशन कभी गंदगी के लिए बदनाम था, लेकिन सुधार की कड़ी को अपनाते इस स्टेशन ने अब देशभर में नाम, अलग पहचान और इनाम भी पा लिया है। सौंदर्यीकरण के लिए रेलवे की हुई प्रतियोगिता में इस स्टेशन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह कहानी है मधुबनी रेलवे स्टेशन की। महज 10 दिनों में विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग के जरिए इसका कायाकल्प करने का काम किया स्थानीय कलाकारों ने। वह भी बिना एक रुपया लिए।

रेलवे की इस इनहाउस प्रतियोगिता के लिए 11 जोन में से 62 प्रविष्टियां आई थीं। रेल मंत्रालय के डायरेक्टर पब्लिसिटी एंड इनफार्मेशन वेद प्रकाश के मुताबिक देश भर में सभी रेलवे स्टेशनों को साफ सुथरा और बेहतरीन बनाने की मुहिम लगातार जारी है और रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता का मकसद सभी रेलवे स्टेशनों के बीच में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम करना है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
