तस्वीरों में देखिए: वेस्ट मटेरियल से तैयार ये अद्भुत गार्डन आपको हैरान कर देगा

चंडीगढ़ की शान Rock Garden दुनिया भर के फेमस गार्डन्स में गिना जाता है। लगभग 18 साल की मेहनत के बाद ये वर्ल्ड फेमस रॉक गार्डन बनकर तैयार हुआ था और इसे बनाने का श्रेय इंडिया के मशहूर रॉक आर्टिस्ट के नाम पर है। उन्होंने लगभग 40 एकड़ में वेस्ट मटेरियल से इस गार्डन को बनाकर तैयार करवाया था। उन्होंने प्रसिद्ध सुखना झील के निकट जंगल के एक छोटे से हिस्से को साफ करवाकर वहां शहरी कचरे की मदद से एक अनूठा बगीचा बनाकर तैयार किया जिसे देखकर आप भी इसे जादू से कम नहीं समझेगें। यह गार्डन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।
रॉक गार्डन में वाटरफॉल, पूल और घूमावदार रास्ते सहित 14 लुभावने चैंबर हैं ।

ये पूरा गार्डन खराब, ट्यूब लाइट्स, टूटी-फूटी चूड़ियों, प्लेट, चीनी के कप, फ्लश की सीट, बोतल के ढक्कन और अलग-अलग तरह के कचरों से बनाया गया है।
40 एकड़ में फैले इस गार्डन में कई मूर्तियां हैं।

रॉक गार्डन में आपको ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी, जिन्हें देखकर आपको लगेगा कि इन चीजों को आप कई बार कबाड़े में फेंक देते हैं लेकिन ये कितने काम की हैं।
इस गार्डन में शहर और उद्योग के कचरों से कई कलाकृतियां बनाई गई हैं।

यहां एक ऊंची सी दीवार है, जिसे इलेक्ट्रिकल वेस्ट में निकलने वाली चीजों से तैयार किया गया है।
कचरे, खाने के कांटे, खेलने की गोलियां और टेराकोटा बर्तन से यहां कई कलाकृतियां बनाई गई हैं।

खराब ट्यूब लाइट्स से बनाई गई दीवार, टूटे हुए कप और तश्तरियों से बनाई गई मॉडल्स की सेना देखने में बेहतरीन है।

टूटे हुए कांच के कंगनों से बनाई गई गुड़ियों को देखकर लगेगा कि मानों ये अभी डांस करने वाली हैं।
यहां कई तरह की सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती रहती हैं।

यहाँ आने वाले पर्यटक इन मूर्तियों, मंदिरों, महलों आदि को देखकर अचरज में पड़ जाते हैं कि कैसे बेकार के सामान से एक व्यक्ति इतनी शानदार कृतियों का निर्माण कर सकता है। ये अब देश विदेश के पर्यटकों और कलाप्रेमियों के दिलों तक पहुँच चुकी है।
रॉक गार्डन में ग्रामीण परिवेश के साथ-साथ भारत के समग्र जीवन एवं पारिस्थितिकी को दर्शाया गया है।

रॉक गार्डन साल के बारह महीनों और सातों दिनों खुला रहता है लेकिन अधिकतर पर्यटक यहाँ सर्दियों में ही जाना पसंद करते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
