तस्वीरों में देखिए इवांका ट्रंप की अब तक की सबसे महंगी ड्रेसेज की एक झलक

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ भारत दौरे पर उनकी बेटी इवांका भी चर्चा में है। इवांका दूसरी बार भारत आई हैं इससे पहले वो हैदराबाद की एक समिट में शामिल हुई थीं। इवांका की ड्रेस काफी चर्चा में है वो अपने फैशन सेंस के चलते हमेशा चर्चा में रही हैं और इस बार वो जो ड्रेस पहन कर भारत आई हैं वो 2019 में अर्जेटीना की यात्रा में पहन चुकी थीं। इस ड्रेस की कीमत लगभग 1,71,331 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा आइए नजर डालते हैं इवांका की अब तक की सभी महंगी ड्रेसेज पर जो वो किसी न किसी खास इवेंट में पहन चुकी हैं।
नवंबर 2018, अर्जेंटीना

द डेली मेल रिपोर्ट के अनुसार, इवांका ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स G20 समिट के लिए टू पीस ड्रेस पहनी थीं। ये 30 नवंबर 2018 का इवेंट था जिसमें उनकी टॉप और स्कर्ट दोनों की कीमत मिलाकर 3,680 डॉलर था जो इंडियन करेंसी में 264,374 रुपए हुई।
अप्रैल 2018, आबिदजान

फुटवियर न्यूज के मुताबिक 17 अप्रैल 2018 के आबिदजान के आइवरी कोस्ट में आयोजित एक डिनर पर इवांका ने पिंक कलर की केप स्टाइल ड्रेस पहनीं थीं जिसे एलेक्स पैरी ने डिजाइन किया था। इसकी कीमत 2,289 डॉलर थी जो इंडियन करेंसी में 164,459 रुपए की थी।
24 अप्रैल 2018

ये ड्रेस इवांका ने फ्रेंच प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों के डिनर इवेंट पर पहनी थी इसकी कीमत 12,888 डॉलर थी जो इंडियन करेंसी में 925,968 रुपए है।
जून 2018

डेली मेल के मुताबिक इवांका ने कैंप डेविड में आयोजित एक इवेंट में शामिल होने के लिए खाकी रंग की ट्राउजर पहनी थी जिसे ऑस्कर द ला रेंटा ने डिजाइन की थी। इसकी कीमत 1,490 डॉलर थी जो इंडियन करेंसी में 107,000 रुपए है। इतनी महंगी पैंट पहनने के लिए इवांका ट्रोल भी हुईं थीं।
अप्रैल 2019, इथोपिया

15 अप्रैल को इथोपिया के प्रेसिडेंट सेहल वर्क ज़ेवडे से मिलने के दौरान इवांका ने एक फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत 1,655 डॉलर थी जो इंडियन करेंसी में 118,856 रुपए है।
29 अप्रैल 2019

मिल्केन इंस्टीट्यूट ग्लोबल कॉफ्रेंस के दौरान उन्होंने लाइट ब्लू कलर का शूट पहना था, जिसपर मैचिंग पैंट पहनी थी। इसकी कीमत 3,395 डॉलर थी, जो इंडियन करेंसी में इसकी कीमत 243,888 है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
