प्रिया प्रकाश ही नहीं, वायरल फोटो ने रातों रात इन 5 लोगों को भी बनाया इंटरनेट स्टार

1. अरशद खान
अरशद पाकिस्तान में चाय बेचने का काम करते थे। एक लड़की को ये चायवाला पसंद आ गया और उसने उसकी एक फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। उस एक तस्वीर ने अरशद को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया। यही नहीं शाहरुख खान ने उनकी तारीफ की थी। बता दें, इसी फोटो के बेस पर उन्हें मॉडलिंग कॉन्ट्रेक्ट भी मिला था और वे एक मॉडल बन चुके हैं।

2.कुसुम श्रेष्ठ
नवंबर 2016 में नेपाल की इस लड़की की तस्वीरें जमकर शेयर की गई थीं। नेपाली तरकारीवाली के नाम से मशहूर हुई इस लड़की का नाम कुसुम श्रेष्ठ है। कुसुम की तस्वीर सामने आते ही #Tarkariwali ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था। आज भी कई लोग इसके दीवाने हैं।

3. ओमर बोरकन अल गाला
एक खबर कुछ साल पहले बहुत चली थी — अपनी खूबसूरती की वजह से एक सउदी अरब से निकाला गया एक शख्स। वह शख्स थे ओमर बोरकन। ओमर का एक फोटो अरब के एक अखबार में छपा था जो सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गया था। लड़कियां उनकी तस्वीरें अपने मोबाइल का वॉलपेपर बनाने लगी थीं। उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख सउदी की सरकार ने यह फैसला लिया कि उन्हें देश से निकाल दिया। हालांकि बाद में माहौल सामान्य होने के बाद उन्हें वापस बुला लिया गया था।

4. ढिंचैक पूजा
ढिंचैक पूजा का गाना 'सेल्फी मैंने ले ली...' को सोशल मीडिया पर वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा था। चौंकाने वाली बात यह थी कि ढिंचैक पूजा अपनी सुरीली नहीं बल्कि बेसुरी आवाज के लिए मशहूर हुई थीं।

5. ली मिनवई
सिंगापुर में रहने वाले 22 साल के एयरपोर्ट ऑफिसर ली मिनवई भी इंटरनेट सेंसेशन बने। उनकी एक फोटो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुई थी इसके बाद उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग देखने को मिली थी।

संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
