#10YearChallenge : सेलिब्रिटीज ने शेयर कीं अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें

आजकल सोशल मीडिया पर 10 ईयर चैलेंज वायरल हो रहा है। इसमें लोग अपनी फिलहाल की और 10 साल पुरानी तस्वीरों का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर #10YearsChallange के साथ शेयर कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी इस चैलेंज में हिस्सा लिया और अपने आप में 10 साल में आए बदलावों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। आप भी देखिए इनकी तस्वीरें
सोनम कपूर

सोनम कपूर ने इस चैलेंज में अपनी दिल्ली - 6 की और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म की फोटो शेयर की है। दिल्ली 6 फिल्म 10 साल पहले आई थी। सोनम की उम्र फिलहाल 33 साल है और उन्होंने अपनी 23 साल की व अभी की फोटो शेयर की है।

बिपाशा बसु ने अपनी 2008 और 2018 की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

एकता कपूर ने अपने पापा जितेंद्र के साथ अपनी हाल ही की और 10 साल पुरानी फोटो शेयर की है।

टीवी शो इश्कबाज से फेमस होने वाली एक्ट्रेस सुरभी चंदना ने अपनी 2009 और 2019 की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि पिछले 10 साल में उनमें ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी 2008 और 2018 की फोटो शेयर की है। खास बात ये है कि इनकी दोनों फोटोज में एक ही तरह का पोज है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान
Loading next News...
