इस ऑटो ड्राइवर ने किया ऐसा काम, आप भी हो जाएंगे मुरीद

कहते हैं अक्सर तस्वीरों में जो साथ दिखाई देते हैं जरूरी नहीं वह आपकी तकलीफों में भी आपके साथ हो, लेकिन आपका सच्चा दोस्त वही होता है जो मुश्किल घड़ी में आपके साथ हो।
हैदराबाद की वरीजाश्री वेणुगोपाल की मुश्किल घड़ी में मदद कर एक ऑटो ड्राइवर ने यह साबित कर दिखाया है कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है, इसके लिए पेशा या शख्यित कभी आड़े नहीं आती।
जब ऑटो ड्राइवर ने मदद को आगे बढ़ाया हाथ
दरअसल वरीजाश्री वेणुगोपाल ने वीजा के लिए अप्लाई किया था। जिसके लिए एक दिन वह इंटरव्यू देने एक ऑटो से गईं। वीजा की फीस के लिए 5000 रुपये की जरूरत थी और उनके पास सिर्फ दो हजार रुपये ही थे। बाकी के तीन हजार पूरे करने के लिए वे हैदराबाद के 10 से 15 एटीएम गई लेकिन कहीं से भी पैसे नहीं निकल सके।
अंत में वे थक हार कर पास के शॉपिंग मॉल में गई जहां उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे उनका कार्ड स्वैप कर उन्हें 3000 रुपये कैश दे दें। लेकिन उन्हें कहीं सफलता नहीं मिली। इस बीच वीजा कार्यालय के बंद होने का टाइम हो रहा था। वरीजाश्री के चेहरे पर तनाव की लकीरें देखकर ऑटो ड्राईवर बाबा ने उनसे कहा कि वह उनसे 3000 रुपये लें ले और घर चल कर दे दें।
जिसे सुनकर वरीजाश्री बहुत खुश हुईं और उन्होंने ऑटो ड्राइवर के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर उसकी तारीफ में एक पोस्ट भी डाली, जोकि आजकल सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
