UPPCS 2020: गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने वाली पंजाब की संचिता बनीं टॉपर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पीसीएस 2020 के घोषित किए गए परिणाम में टॉपर पंजाब की संचिता बनी हैं। पंजाब की रहने वाली संचिता ने दिल्ली में आकर तैयारी की और सिविल सेवा के एग्जाम के लिए उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशल कोचिंग सेंटर (आरसीए) में दाखिला लिया। यही पर रहकर तैयारी करते हुए संचिता शर्मा ने यूपीपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है। संचिता के अलावा कोचिंग सेंटर से जफर, तनवीर, अविनाश कुमार और दर्शन जैन ने भी सफलता अर्जित की हे। दर्शन जैन का चयन डिप्टी एसपी तो अन्य सभी का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है।
UPPSC: पीसीएस 2020 का रिजल्ट जारी, जामिया की छात्रा संचिता ने मारी बाजी
दिल्ली में रहकर तैयारी कर रही संचिता पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवां शहर) की रहने वाली हैं। यूपीपीएससी की परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाली संचिता ने एकेडमी में रहकर बेहतर तरीके से तैयारी की है। उन्होंने कहा कि, 'यह दिन और रैंक मेरे लिए बहुत खास है। मेरे माता-पिता, बहन और भाई ने मेरे इस मुकाम को पाने के लिए मुझे हमेशा सपोर्ट किया। इस एग्जाम की तैयारी मैंने जामिया के आरसीए में रहकर की, जहां मुझे काफी मदद मिली।'
UPPCS 2019: संघर्षों से भरी रही है रिचा की सफलता, दूसरे प्रयास में बनीं डिप्टी जेलर

पंजाब में रहकर गरीब बच्चों को थी पढ़ाती
पंजाब की रहने वाली संचिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से बीई केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और फिर उसके बाद एमबीए किया है। संचिता विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान गरीब बच्चों को पढ़ाती थी। संचिता अपनी पढ़ाई के दौरान ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रहीं हैं। पंजाब विवि से पढ़ाई के दौरान ही वह अपने शहर भगत सिंह नगर में कुछ लोगों के साथ मिलकर गरीब बच्चों को पढ़ाती थी। संचिता सदैव ही समाज के हर तबके को जेहन में रखकर विकास कार्य करना चाहती है। संचिता के पिता चंद्र शेखर फार्मासिस्ट है एवं जनऔषधी केंद्र चलाते हैं। उनकी मां इंटर कालेज में लेक्चरर है। एमबीए करने के बाद तैयारी के लिए उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी को ज्वाइन किया। यहां पर रहकर बेहतर तरीके से तैयारी की।
दूसरी बार में किया टॉप
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा की परीक्षा में टॉप में करने वाली संचिता ने इससे पहले साल पीसीएस 2019 की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में उन्हें सफलता नहीं मिली थी। इस परिणाम के बाद संचिता निराश नहीं हुई और मेहनत अपनी जारी रखी। अब जिसका नतीजा आज सबके सामने हैं। संचिता अब यूपी की अफसर बन गई है, यह नहीं टॉप किया है। संचिता ने अपनी पढ़ाई के बारे में बताया कि मैंने कभी ये नहीं गिना की मुझे कितने घंटे पढ़ना है। मैंने अपनी पढ़ाई सदैव लक्ष्य को ध्यान में रखकर की है। मेरा उद्देश्य रहता कि कंसेंप्ट पूरी तरह से क्लियर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जामिया अकादमी के निर्देशन में ही पढ़ाई की, जिससे मुझे काफी मदद मिली है। संचिता ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता के अलावा अकादमी के शिक्षकों को दिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
