UPPSC: अंबाला के रचित 21 साल की उम्र में ही यूपी में बनेंगे अफसर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग की तरफ से घोषित किए गए परिणाम में हरियाणा के अंबाला शहर के जग्गी गार्डन निवासी 21 वर्षीय रचित गोयल ने भी सफलता अर्जित करके रिकॉर्ड बनाया है। अब वे उत्तर प्रदेश में अफसर बनेंगे। रचित की इस कामयाबी के बाद पूरे परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। रचित ने यह मुकाम हासिल कर अपनी माता रेखा गोयल, पिता अमर प्रकाश गोयल सहित दादा दीपचंद गोयल शहजादपुर का नाम रोशन किया। रचित गोयल ने सिटी के पीकेआर जैन स्कूल से 2016 में 12वीं की परीक्षा पास की है। इसके बाद रचित ने आगे की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की। यहां से रचित ने बीएड की पढ़ाई की और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। आखिरकार अब उन्होंने वह मुकाम हासिल किया है।
UPPCS 2020: गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने वाली पंजाब की संचिता बनीं टॉपर
रचित के बनाई ने पास किया आईईएस की परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास करने वाले रचित गोयल के पिता आईटीआई अंबाला छावनी में वर्ग अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां रेखा गोयल शहजादपुर के राजकीय गर्ल्स स्कूल में शिक्षिका के पद कार्यरत है। बता दें, 2019 में बड़े बेटे अंशुल गोयल ने भी गेट एग्जाम में इंडिया टॉप किया और आईईएस की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। अंशुल गोयल इस समय दिल्ली के डीडीए डिपार्टमेंट में कार्यरत है। अब रचित के भी परीक्षा की सफलता के बाद परिवार बहुत ही खुशी है। रचित गोयल ने अपनी कामयाबी के बारे में बताया कि इस परीक्षा के लिए तैयारियों के लिए उसे अपने बड़े अंशुल गोयल से प्रेरणा मिली है।
UPPSC: पीसीएस 2020 का रिजल्ट जारी, जामिया की छात्रा संचिता ने मारी बाजी

उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद ही इस परीक्षा के लिए प्रयास शुरू कर दिया था और आखिरकार सफला मिल है। रचित ने पहले ही प्रयास में यूपीपीसीएस की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। रचित ने बताया कि वे बचपन से ही अफसर बनना चाहते थे और आखिरकार अब मुकाम हासिल किया है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बारे में उन्होंने बताया कि केवल पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करना ही मकसद नहीं है, मैं आगे चलकर आईएएस बनना चाहता हूं। रचित ने बताया कि आयोग की तरफ से शेड्यलू किए गए इंटरव्यू के हिसाब से इसे देने के लिए एक अप्रैल को प्रयागराज गए थे और उनका साक्षात्कार तीन अप्रैल को था। उनसे साक्षात्कार के दौरान कोविड-19 के बारे में भी सवाल पूछे थे।
UPPCS 2019: संघर्षों से भरी रही है रिचा की सफलता, दूसरे प्रयास में बनीं डिप्टी जेलर
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
