UPPCS 2020: सिपाही से डायट प्रवक्ता बनेंगे मुकेश, ऐसा रहा है संघर्ष

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस-2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग की तरफ से घोषित किए परिणाम के बाद पूर्वांचल के कई घरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी घर की मेधा ने अपनी प्रतिभा का लोहा जो उस परिणाम में मनवाया था। सबसे खास बात यह है कि इस बार के आए परिणाम में गोरखपुर क्षेत्र के एक सिपाही का भी चयन पीसीएस की परीक्षा में हुआ है। इसके अलावा गोरखपुर क्षेत्र से कई विद्यार्थियों ने इस परिणाम में एसडीएम का पद हासिल करके सफलता पाई है।
डायट प्रवक्ता बने सिपाही मुकेश
गोरखपुर साइबर सेल में तैनात सिपाही मुकेश खरवार अब वर्दी को उताकर शिक्षक के तौर पर डायट में पढ़ाएंगे। मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले सिपाही मुकेश खरवार का भी चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किए गए परिणाम में वरिष्ठ डायट प्रवक्ता के पद हो गया है। मुकेश की इस कामयाबी पर अब उनके जानने वालों में खुशी का माहौल हे। वैसे, मुकेश के लिए यहां तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है। पुलिस की नौकरी में रहते हुए यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। नौकरी के साथ ही साथ में उन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी जारी रखी और आखिरकार उन्हें इसमें बेहतर करने का मौका मिला। अब उन्होंने पीसीएस की परीक्षा को पास किया है। पीसीएस की परीक्षा को पास करके उन्हें अपने नाम के साथ ही साथ पुलिस विभाग का भी नाम ऊंचा किया है।

सुधांशु नायक बनें एसडीएम
गोखरपुर के गोला ब्लाक के बरहज गांव निवासी सुधांशु कुमार नायक ने भी अपने माता-पिता का नाम ऊंचा किया है। पीसीएस 2020 की परीक्षा में नौवीं रैंक हासिल करने वाले सुधांशु पिछले कई सालों से तैयारी कर रहे थे। उनके भाई प्रशांत नायक इस समय बैरिया जिले में उपजिलाधिकारी है। सुधांशु की कामयाबी पर उनके पिता सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। सुधांशु कुमार नायक के पिता पुरुषोत्तम नायक श्री दुर्गाजी इंटर कालेज चिउटीडाड़ मऊ के प्राचार्य रह रहे हैं। उनकी माता महेंद्रा देवी गृहिणी हैं। सुधांशु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राइमरी विद्यालय से ली। इसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पीपीगंज स्थित नवोदय विद्यालय से की। यहां पर पढ़ाई के बाद ही उनका चयन आईआईटी दिल्ली में बीटेक की पढ़ाई के लिए हो गया। सुधांशु ने अपने चयन का श्रेय माता, पिता, चाचा, चाची व गुरुजनों को दिया है। सुधांशु ने सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह दी है कि वे धैर्य को न खोएं। संकल्प के साथ मेहनत करें। एक दिन सफलता जरूर ही मिलेगी। सुधांशु के चयन पर क्षेत्र के डा. टीएन चंद, डा. विजयानंद तिवारी, राधे नायक, अनूप नायक, राजीव चंद, अखिलेश चंद, सुभाष चंद्र राय, संपूर्णानंद शुक्ल, योगेंद्र नाथ सिंह आदि ने बधाई दी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
