दो तस्वीरों की है एक ही कहानी, ये तस्वीरें आईना भी हैं और अश्क भी...

आप में से ज्यादातर लोग बिहार के पटना में सुपर-30 चलाने वाले आनंद कुमार के बारे में जानते होंगे, अगर नहीं जानते तो हम आपको बता दें आनंद कुमार IIT की तैयारी करने वाले गरीब बच्चों को उनके मेरिट के हिसाब से चुनते हैं और उनको मुफ्त में कोचिंग देते हैं। यही नहीं इन 30 बच्चों में से लगभग सभी बच्चे IIT के लिए हर साल चुन लिए जाते हैं।
अब आपको बताते हैं खुद आनंद कुमार की जुबानी एक उनके एक छात्रा की सफलता की कहानी। यह छात्रा अपने पिता के साथ अखबार बेचने का काम करती थी और आज वो आईआईटी रुड़की से पढ़ाई पूरी कर चुकी है। शिवांगी आज अपने जीवन में आगे बढ़ने का तैयार है, अपनी छात्रा शिवांगी को लेकर आनंद कुमार ने बीते दिनों फेसबुक पर एक पोस्ट डाला, आप भी पढ़िए उस पोस्ट को...
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार का पोस्ट
ये दो तस्वीरों की एक ही कहानी है। ये तस्वीरें आईना भी हैं और अश्क भी। इनमे कल भी है और आज भी। सुर भी साज भी। इन तस्वीरों में बीते कल की ख़ामोशी है और आज की बुलंदी भी। ये दोनों तस्वीरें मेरी शिष्या शिवांगी की है। एक उस समय कि जब शिवांगी आपने पिता के साथ सुपर 30 में पढ़ने आई थी और एक अभी की। स्कूल के समय से ही वह अपने पिता को सड़क के किनारे मैगज़ीन और अख़बार बेचने में मदद किया करती थी। जब पिता थक जाते या खाना खाने घर जाते तब शिवांगी ही पूरी जिम्मेवारी संभालती थी।
लेकिन उसे जब भी समय मिलता पढ़ना वह नहीं भूलती थी शिवांगी उत्तर-प्रदेश के एक छोटे सी जगह डेहा (कानपुर से कोई 60 किलोमीटर दूर) के सरकारी स्कूल से इंटर तक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। एक दिन उसने अख़बार में सुपर 30 के बारे में पढ़ा और फिर मेरे पास आ गई।
सुपर 30 में रहने के दरमियान मेरे परिवार से काफी घुल-मिल गयी थी शिवांगी। मेरे माताजी को वह दादी कह कर बुलाती थी और हमलोग उसे बच्ची कहा करते थे। कभी माताजी की तबीयत ख़राब होती तब साथ ही सो जाया करती थी। आई. आई. टी. का रिजल्ट आ चुका था और वह आई. आई. टी. रुड़की जाने की तैयारी कर रही थी । उसके आँखों में आसू थे और मेरे परिवार की सभी महिलाएं भी रो रहीं थी, जैसे लग रहा था कि घर से कोई बेटी विदा हो रही हो। उसके पिता ने जाते-जाते कहा था कि लोग सपने देखा करते हैं और कभी-कभी उनके सपने पूरे भी हो जाया करते हैं। लेकिन मैंने तो कभी इतना बड़ा सपना भी नहीं देखा था।
आज भी शिवांगी मेरे घर के सभी सदस्यों से बात करते रहती है । अभी जैसे ही उसके नौकरी लग जाने की खबर हमलोगों को मिली मेरे पूरे घर में ख़ुशी की लहर सी दौड़ गयी। सबसे ज्यादा मेरी माँ खुश हैं और उनके लिए आखों में आंसू रोक पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बस इतना ही कि अगले जनम में मुझे फिर से बिटिया कीजियो।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
