JEE MAINS: बेटे ने रचा इतिहास, भर आई मां-बाप की आंखें

राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले कल्पित वीरवाल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसकी बराबरी तो संभव है लेकिन उसे कभी तोड़ा नहीं जा सकता। कल्पित 100 परसेंट नंबर लाने वाले पहले छात्र बन गए हैं।
उन्होंने 360 में से 360 नंबर हासिल कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया है। सीबीएसई ने गुरुवार को जेईई मेन के नतीज जारी किए। कल्पित ने इससे पहले इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) में टॉप स्थान हासिल किया था।
पढ़ाई को नहीं समझा बोझ
17 साल के कल्पित ने कहा कि, ‘मैंने पढ़ाई को कभी बोझ के तौर पर नहीं लिया। मैं चाहता था कि जो भी सीखूं, उसे मन लगाकर करूं। सबने मुझे कोचिंग के लिए कोटा या हैदराबाद जाने की सलाह दी लेकिन, मैंने फैसला किया कि उदयपुर में ही रहकर मैं अपनी तैयारी करूंगा। मैंने यहीं पर कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया।’
आठवीं से ही कर रहे हैं कोचिंग
उदयपुर के कल्पित वीरवाल एमडीएस स्कूल के स्टूडेंट हैं। वह आठवीं से ही कोचिंग कर रहे हैं। इस कामयाबी से कल्पित, उनके परिजनों और शिक्षकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। कल्पित के घर बधाई देने वालो का तांता लगा है। अब कल्पित के लिए एडवांस परीक्षा बड़ा लक्ष्य है, जिसके लिए वह पूरी तरह आत्मविश्वास
पिता नर्सिंग कर्मी और मां शिक्षिका
कल्पित के माता-पिता भी इस खुशी में इतने भाव विभोर हो गए की उनकी आंखे भर आईं। उनके पिता पुष्कर वीरवाल स्थानीय एमबी हॉस्पिटल में नर्सिंग कर्मी, जबकि मां पुष्पा वीरवाल सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। कल्पित के पिता पुष्कर वीरवाल ने कहा, 'ये पढ़ने में होशियार था और इससे जो उम्मीद थी वह उम्मीद पर खर उतरा है।
उसमें पढ़ने का एक तरह का पेशन है। उसने लेकसिटी का नाम रोशन किया है और पूरे परिवार का नाम रोशन किया है।' उनकी मां पुष्पा वीरवाल ने कहा, 'पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त कर बहुत बड़ा नाम किया है। घर पर इसकी पढ़ाई के लिए पूरा ध्यान रखती थी और इसके सेहत के लिए पूरा समय देती थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
