भारत के दो किशारों ने जीता ट्रैवल फोटोग्राफी का ग्लोबल अवार्ड

एक तस्वीर हजार शब्दों में लिखी बात को समझा सकती है, ऐसा आप जानते होंगे! लेकिन बात अगर केवल तस्वीरों की प्रतियोगिता की करें तो, उस तस्वीर को बेहद खास होना ही पड़ेगा। क्योंकि जो सबसे अलग होगा वहीं तस्वीरों की प्रतियोगिता जीत सकता है।
भारत के दो किशोर फोटोग्राफर दर्पण बसक (14 साल) और अंकित कुमार (13 साल) ने दुनिया की प्रतिष्ठित ग्लोबल अवार्ड को अपने नाम किया है। इन दोनों को यह अवार्ड ट्रैवल फोटोग्राफी के लिए मिली है। दर्पण को 'यंग ट्रैवल फोटोग्राफर' अवार्ड 14 साल की कैटगरी में और अंकित को यही अवार्ड 14 साल से कम की कैटेगरी में मिला है।
दर्पण बसक
दर्पण ने फोटोग्राफी के लिए कहीं कोई कोर्स नहीं किया है। वो शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करते हैं, साल 2012 में उन्होंने इसे सीरियसली लेना शुरू किया। दर्पण को उनकी फोटोग्राफी के लिए पहले ही रॉयल सोसाइटी ऑफ बायलॉजी की तरफ से इनाम मिल चुका है। दर्पण को खेल के अलावा अपने परिवार के साथ आउटिंग पसंद है, जहां वो फोटोग्राफी कर सकें।


अंकित कुमार
अंकित को उनके 13वें जन्मदिन पर DSLR कैमरा गिफ्ट में मिला। इसलिए कह सकते हैं उनका फोटोग्राफी का करियर अभी शुरू ही हुआ है। हालांकि अंकित को घूमना बेहद पसंद है। वो इसी उम्र में दुनिया भर की सैर कर चुके हैं। अंकित ने यूरोप, अफ्रीका, एशिया और नॉर्थ अमेरिका में अपने पुराने कैमरे से फोटोग्राफी कर चुके हैं।


संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
