कैसे साकार होगा स्वच्छ भारत का सपना, जवाब यहां है!

रेलवे स्टेशन पर बिखरी प्लास्टिक की बोतलें कोई नया नज़ारा नहीं हैं। देश के किसी भी कोने में हों, प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन की पटरियों तक इधर उधर पड़ी इन बोतलों को देख हमें कोई अचरज नहीं होता। लेकिन, अगर आप केरल के छोटे-से स्टेशन आलुवा पर कुछ मिनट के लिए भी रुकें तो यही बोतलें आप को हैरान कर देंगी।
ये बोतलें इस स्टेशन की खूबसूरती की वजह बनी हुई हैं। कोच्चि एयरपोर्ट से महज 16 किलोमीटर दूर छोटे से कस्बे आलुवा के रेलवे स्टेशन पर ये बोतलें न केवल इस स्टेशन की खूबसूरती बाढ़ा रही हैं, पर साथ ही ये कई हादसों को होने से भी रोक रही हैं।

पिछले दिनों जब कोयट्टम जाते समय एक यात्री नेहा वेंकटेश ने इस रेलवे स्टेशन की फोटो अपने फेसबुक वॉल पे शेयर की तो अचानक आलुवा का ये रेलवे स्टेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल, आलुवा रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक की बेकार बोतलों का प्रयोग बिलकुल ही नए अंदाज़ में किया गया है। इस स्टेशन पर बेज़ा गंदगी का सबब बनने वाली इन बोतलों में रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगा कर इन बोतलों को पटरी के बीच की बैरीकेडिंग पर टांगा गया है। इस नई सोच के प्रयोग से जहां एक तरफ आलुवा स्टेशन बेहद आकर्षक नज़र आता है, वहीं इनको पटरी के बीच लटकाने से पटरी फांद कर प्लेटफॉर्म पार करने की कोशिशों पर भी लगाम लगी है।
जब नेहा ने इस प्रयास के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्हें इस की क्रिएटिविटी के साथ ही इसके व्यावहारिक इस्तेमाल के बारे में भी जानने को मिला। स्टेशन मास्टर व उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने उन्हें बताया की यात्रियों की फेंकी हुई बोतलों को स्टेशन के कर्मचारियों का एक दल इकट्ठा करता है। इन बोतलों में ´चाइना रोज´ नामक पौधे लगाये जाते हैं जिनका रखरखाव बहुत ही आसान है, जिससे इन पर ज्यादा समय व धन खर्च नहीं होता।
जहां देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत अलग देश को साफ-सुथरा बनाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं, आलुवा के इस छोटे से कस्बे में किया गया ये प्रयास एक शानदार नजीर बनकर सामने आया है।
न सिर्फ देश के अन्य रेलवे स्टेशन इस मॉडल को अपना कर यात्रियों की बोतलें बेतरतीब फेंकने की आदत का एक अच्छा निदान हासिल कर सकते हैं, बल्कि प्लास्टिक डिस्पोजल की बड़ी चुनौती का भी निदान साबित हो सकता है।
नोट: सभी तस्वीरें नेहा वेंकटेश की फेसबुक वॉल से साभार।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
