आंगनबाड़ी के बच्चों को अच्छा खाना देने के लिए इस कलेक्टर ने शुरू की अनोखी पहल

सरकार बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिए पौष्टिक आहार मुहैया कराती है, अक्सर पोषाहार की गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पोषाहार भी दिया जाता है। लेकिन इन सबसे हटकर राजस्थान के बारां जिले के कलेक्टर डॉ एसपी सिंह ने एक नई शुरुआत की है।
बच्चों को पौष्टिक खाना मिले इसके लिए कलेक्टर जिले के किसी भी आंगनबाड़ी केन्द्र का चयन करते हैं और वहां पर जितने बच्चे होते हैं उनकी गिनती के हिसाब से अपने घर से हलवा बना लेकर जाते हैं और अपने हाथ से बच्चों को परोसते हैं। डॉ सिंह बताते हैं कि सरकार अपने स्तर पर आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को पोषाहार देने की कोशिश करती हैं लेकिन
अगर इसमें और लोग भी शामिल हो जाएं तो ये और भी अच्छी तरह से काम करेगी। सिर्फ बातों के सहारे लोगों को प्रेरित करने की बजाए इस कलेक्टर ने खुद इस कार्य को करने का प्रयास कियाअ और इलाके के अन्य लोग भी बच्चों को पौष्टिक आहार देने की उनकी इस मुहिम में जुट गए है ।
यही नहीं डॉ सिंह ने नियम बनाया है कि हर गाँव में जब किसी के घर में जन्मदिन, शादी या सालगिरह है तो गाँव भर में खिलाई पिलाई के साथ वो आंगनबाड़ी के बच्चों को भी खाना खिलाएं।
डॉ सिंह का कहना है कि वो , विशेषकर निचले तबके के बच्चे पौष्टिक आहार नहीं मिलने से कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यही सोचकर आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए कुछ करने का फैसला किया। स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए बारां जिले के डीएम डॉ. एसपी सिंह की सराहना नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी कर चुके हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
