इस कपल ने 'सात जन्मों' के सफर से पहले पूरी की 25 किमी की दौड़

भारत में शादी सात जन्मों का साथ माना जाता है, और जब इस सफर की शुरुआत दौड़ते हुए तो क्या कहने! हम बात कर रहे हैं एक ऐसे कपल की जिसने शादी करने से पहले 25 किलोमीटर की दौड़ साथ में करने की ठानी। जी हां! महाराष्ट्र के सतारा में पिछले दिनों एक कपल ने 25 किलोमीटर की दौड़ पूरी करके मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर में अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया।
साथ में दौड़ते हैं मैराथन
महाराष्ट्र के सतारा जिले के कलोशी गांव में बीते दिनों इन दोनों कपल की शादी हुई। आपको बता दें, ये दोनों कपल शादी से पहले ही कई मैराथन में साथ दौड़ चुके हैं। एक बात और जो अब यहां सतारा को खास बना रहा है, वो है इनकी शादी। इससे पहले सतारा का यह इलाका 'सतारा हिल मैराथन' के नाम से प्रसिद्ध था जो अब 'मैराथन शादी' के नाम से प्रसिद्ध हो रहा है।
कैसे आया यह विचार?
दोनों कपल नवनाथ दिघे और उनकी पत्नी पूनम अपने स्वास्थय को लेकर बेहद सजग रहते हैं। शायद इसीलिए वो मैराथन में रुचि रखते हैं, उनकी पसंद एक होने के साथ उनके विचार भी एक जैसे हैं। उन्होंने अपनी शादी के पैसों को भव्य आयोजन में खर्च करने के बजाय उसे बचाकर अपने स्वास्थ्य और इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के बारे में सोचा। इसके बाद दोनों ने तय किया कि वो अपनी शादी में फिजूलखर्ची नहीं करेंगे।
दोनों के साथ बारातियों ने भी लगाई दौड़
इन दोनों के इस फैसले का उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी स्वागत किया। फिर क्या दूल्हा और दुल्हन ने रेसिंग ट्रैक सूट और सिर पर पगड़ी पहन अपनी शादी करने निकल पड़े। दोनों ने तय किया था कि वो मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस तक जिसकी दूरी करीब 25 किलोमीटर तक की थी, दौड़कर जाने का फैसला किया।
इन दोनों के साथ इनके दोस्तों और परिवार जनों ने भी ये 'मैराथन शादी' की दौड़ पूरी की। करीब 3 घंटे की दौड़ पूरी करने के बाद इन लोगों ने अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया। इन दोनों की इस अनूठी और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सीख देने के प्रयास की सभी ने जमकर सराहना की। इंडियावेव परिवार भी इनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए अपनी तरफ से शुभकामनाएं देते हुए यह उम्मीद भी कर रहा है कि वो भविष्य में लोगों को अपने इस तरह के अनूठे प्रयासों से जागरूक करते रहेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
