कार मैकेनिक भाइयों ने हेलिकॉप्टर की मरम्मत कर बना दिया उड़ने लायक

आपने कभी स्कूटर बनाने वाले मैकेनिक को हेलिकॉप्टर बनाते हुए देखा है! नहीं देखा है तो हम आपको बता दें भारत में ऐसे लोग (मैकेनिक) भी हैं, जो भले ही कभी हेलिकॉप्टर को ठीक से देखे नहीं हों लेकिन वो उसकी मरम्मत कर सकते हैं।
ऐसी ही घटना सामने आई महाराष्ट्र के कोल्हापुर से, पेशे से कार और स्कूटर मैकेनिक मोमिन और उनके भाई यूसुफ ने एक खराब पड़े हेलिकॉटर को मरम्मत करके उड़ने लायक बना दिया।
दरअसल चेन्नई से कुछ लोग हेलिकॉप्टर से डॉ डीवाई पाटिल एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन संजय पाटिल से मिलने कोल्हापुर आए थे। अचानक उन्हें पता चला कि उनके हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। चूंकि कोल्हापुर में हेलिकॉप्टर ठीक कराने की सुविधा नहीं है, तो संजय पाटिल ने हेलिकॉप्टर ठीक करने के लिए इम्तियाज मोमिन को बुलवा लिया। इम्तियाज और उनके भाई यूसुफ ने हेलिकॉप्टर को ठीक करना तो दूर, उसे इतनी नजदीक से पहले कभी देखा भी नहीं था।
हालांकि दोनों भाईयों की योग्यता के इतने चर्चे थे कि उन्हें इसकी मरम्मत के लिए बुलाया गया था। दोनों भाईयों ने हेलिकॉप्टर का निरीक्षण किया तो पता चला कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से मुख्य इंजन को पावर सप्लाई नहीं हो पा रही है। दोनों ने कुशलतापूर्वक मरम्मत का काम पूरा किया और फॉल्ट को दूर कर दिया। कुछ ही मिनटों में हेलिकॉप्टर के पंखे घूमने लगे और उसने सफलतापूर्वक उड़ान भरी।
पहले भी कर चुके हैं कारनामा
इम्तियाज और यूसुफ, दोनों किसी भी तरह की कार रिपेयर करने में एक्सपर्ट हैं। कोल्हापुर के कस्बा बवड़ा इलाके में उनका एक छोटा सा गराज भी है (मिस्त्री महाराष्ट्र गराज)। कुछ साल पहले दोनों भाइयों ने एक कार को अंडरवॉटर वंडरकार के रूप में मॉडिफाई किया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
