बेटियों के लिए जावीद खान के त्याग को जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यूं तो मां-बाप पूरी जिंदगी में न जाने कितनी कुर्बानियां देते हैं। लेकिन हैदराबाद के ट्रैफिक होमगार्ड जावीद खान अपनी बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए जो करते हैं उसे जानकर आप भी खुद को उन्हें सैल्यूट करने से नहीं रोक सकेंगे।
जावीद अपनी ट्रैफिक होमगार्ड की ड्यूटी पूरी करने के बाद ऑटो चलाते हैं, ताकि कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमा सकें जिससे उनकी बेटियों का भविष्य संवर सके।
बेटियों के सपने पूरे करने को जावीद चलाते हैं ऑटो
ऑटो चलाकर जावीद हुई एक्सट्रा इनकम को अपनी बेटियों की पढ़ाई पर खर्च करते हैं ताकि उनकी बेटियों के सपने अधूरे न रह जाएं। जावीद खुद जो नहीं कर पाए, चाहते हैं कि उनकी बेटियां करें। वह चाहते हैं कि उनकी बेटियां पढ़-लिखकर जिंदगी में कुछ बन जाएं। उनका अपना बचपन अभावों के बीच बीता है, इसलिए वह सपनों के टूटने का दर्द बखूबी जानते हैं। वह अपनी बेटियों को इस दर्द से दूर रखना चाहते हैं।
समाज के लिए मिसाल हैं जावीद
हम उस समाज में रहते हैं जहां आज भी लोग बेटों की चाह में बेटियों को कोख में ही मार देते हैं। ऐसे में जावीद का अपनी बेटियों की पढ़ाई के लिए जीतोड़ मेहनत करना एक मिसाल पेश करता है। जावीद कहते हैं कि बेटियों की फीस, किताबों पर बहुत खर्च होता है और वह नहीं चाहते कि उनकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई रुकावट आए। इसी कारण वह इतनी मेहनत करते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
