मणिपुर के छोटे से जिले उखरुल की इन लड़कों ने बदल दी तस्वीर

कहते हैं जिसकी कल्पना की जा सकती है उसे साकार भी किया जा सकता है, इसके लिए जरूरत होती है तो बस बुलंद हौसले की। ऐसा ही कुछ मणिपुर के 9 लड़कों ने कर दिखाया है।
इन लड़कों ने अपनी सोच से न सिर्फ मणिपुर के उखरुल जिले को चर्चा में ला दिया है बल्कि मणिपुर का नाम भी रोशन किया है। इन लड़कों ने मणिपुर में टूरिज़्म की अपार संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए न सिर्फ अपनी नौकरी को दांव पर लगाया बल्कि अपने खर्चों में कटौती कर 'चीको एडवेंचर्स' के नाम से एडवेंचर ऑर्गनाइजेशन बनाया है, जो इंफाल से 84 किलोमीटर दूर मणिपुर के उखरुल जिले में है।
बिना किसी फंडिंग के की चीको एडवेंचर्स की स्थापना
पूर्वोत्तर राज्य में हर ओर खूबसूरती बिखरी हुई है। ऐसे में वहां टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की अपार संभावनाएं हैं। इन्हीं संभावनाओं को पहचाना है इन 9 लड़कों ने। मणिपुर के ये युवा दूसरे राज्यों में मंहगी कारपोरेट नौकरियां करते थे, लेकिन मन बार-बार अपने घर-गांव की सुंदरता की ओर खींचा चला आता था।
एक दिन उन सबने अपनी नौकरियां छोड़ने का मन बना लिया और अपने राज्य की नैसर्गिक सुंदरता को शोहरत दिलाने के लिए वापस चले आये। यहां आकर इन्होंने चीको एडवेंचर्स नाम से खुद का ऑर्गनाइजेशन बनाया। इस काम को अंजाम देने के लिए इन लड़कों ने किसी बैंक से लोन या किसी बड़ी कंपनी से फंडिंग करवाने की बजाय खुद की जेब से पैसा लगाया है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खुद से की शुरुआत
चीको एडवेंचर की टीम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस काम की शुरुआत खुद से की। उनके प्रयास से अब आस-पास के लोगों को भी अपने राज्य की सुंदरता पर नाज होने लगा है और उखरूल के साथ-साथ पास के जिलों में भी टूरिस्ट आने लगे हैं। अब चीको एडवेंचर के काम की चर्चा दूर-दूर तक है। चीको का मतलब होता है नंबर 9, 9 को वहां बोली जाने वाली तांगखुल भाषा में चीको कहा जाता है।
उखरुल के पास रहने वाले तांगखुल लोग इसी भाषा में बात करते हैं। इस टीम का मानना है, कि टूरिस्ट स्पॉट बन जाने से यहां के लोगों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। घूमने आने वालों के लिए होटल, खाना, टूरिस्ट गाइड जैसी तमाम चीजों से मिलने वाले पैसे लोगों को मिलेंगे।
ये एक्टिविटीज़ कराता है चीको एडवेंचर
चीको एडवेंचर कैंपिंग, ट्रैकिंग, साइकल रैली, माउंटेन बाइकिंग जैसी कई सारी एक्टिविटीज़ कराता है। ये सारी चीजें टूरिस्ट्स को बहुत लुभाती हैं। चीको के साथ काम कर चुकी 2016 की मिस मणिपुर कहती हैं, कि उनकी टीम बहुत मेहनत से काम करती है और मैं उनके साथ आगे भी जुड़ी रहना चाहती हूं। इन्हीं सबके साथ ये एडवेंचर टीम अब एक आउटडोर एडवेंचर इवेंट के लिए तैयार है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
