इस ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, दिल्ली पुलिस देगी इनाम

आप किसी प्राइवेट टैक्सी में अपना लाखों रुपये की कीमत का बैग भूल जाएं और वह आपको दोबारा मिल जाए, क्या इसकी आप कल्पना कर सकते हैं। लेकिन श्रीनगर (कश्मीर) से फ्लाइट लेकर आए मुबीन अहमद वानी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है।
है। एक टैक्सी ड्राइवर की ईमानदारी के चलते उन्हें कीमती सामान वाला बैग वापस मिल सका है। ईमानदारी की यह मिसाल कायम की देवेंद्र कापड़ी ने, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने इनाम देने का ऐलान किया है। देवेंद्र दिल्ली में प्रीपेड टैक्सी चलाकर गुजारा करते हैं।
शादी के कार्ड से मुबीन का चल सका पता
श्रीनगर (कश्मीर) से फ्लाइट लेकर आए मुबीन अहमद वानी ने आईजीआई एयरपोर्ट से देवेंद्र कापड़ी की प्रीपेड टैक्सी हायर की। उन्हें पहाड़गंज में किसी होटल में जाना था। देवेंद्र उन्हें होटल छोड़कर जब वापस आ रहे थे तो उनकी नजर अचानक बैक सीट के बीचों बीच गई।
वहां बैग रखा था। वह वानी को तलाशने फिर से पहाड़गंज लौटे लेकिन वह नहीं मिले। मुबीन उस दौरान यूएस एंबैसी काम से गए हुए थे। यह देवेंद्र को मालूम नहीं था। वापस आकर उन्होंने यह सामान डोमेस्टिक एयरपोर्ट के थाने में पुलिस के पास जमा करा दिया। पूरा वाकया भी पुलिस को बताया। सामान में शादी का कार्ड भी था।
भाई की शादी में शामिल होने आया था मुबीन
पुलिस ने बैग से मिले शादी कार्ड पर लिखे एड्रेस व कॉन्टैक्ट नंबर पर फोन किया। वह नंबर वानी के भाई था। उनकी सूचना पर वानी अपना सामान लेने थाने पहुंचे। उन्होंने थाने पहुंचकर देवेंद्र की काफी तारीफ की, वहीं डीसीपी संजय भाटिया ने भी कहा कि देवेंद्र ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है।
डीसीपी ने उत्तम नगर निवासी टैक्सी ड्राइवर देवेंद्र कापड़ी को प्रोत्साहन के तौर पर 5000 का इनाम देने का प्रस्ताव पुलिस अफसरों को भेजा, जिसे मंजूर भी कर लिया गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
