7424 Km साइकिल चलाकर गिनीज बुक में शामिल हुआ IIT का पूर्व छात्र

कुछ कर गुजरने का जुनून आपको कहां पहुंचा सकता है इस बात का अंदाजा सुशील रेड्डी के सफर से लग जाता है। आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले एक युवा ने 79 दिनों में 7424 किलोमीटर की यात्रा अपने सोलर पावर वाली साइकिल से पूरी की है। इस उपलब्धि के बाद सुशील रेड्डी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। सुशील के साथ इस यात्रा में तीन और लोग भी थे- क्रुनाल टेलर, राजेंद्र भास्कर और हिमांशु सिंह।
जागरुकता फैलाने के लिए चलाई साइकिल
सुशील का कहना है कि उसकी कोशिश लोगों को सोलर इनर्जी के प्रति जागरुक करने की थी। युवाओं की इस टीम ने मुंबई से अपनी यात्रा शुरू की और नौ राज्यों को पार किया। इस दौरान वह विभिन्न शहरों के स्कूलों में सेमिनार और अन्य कार्यक्रम में भी भाग लेते थे और सोलर इनर्जी को लेकर जागरुकता फैलाते थे। वे सोलर एनर्जी के बारे में नई जानकारियां देते हैं। इसके यूज को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक करते हैं।
कैसी है सोलर एनर्जी से चलने वाली साइकिल
सुशील की साइकिल में सोलर पैनल लगा है। यह साइकिल को चार्ज करता है, जिससे उसे चलाने में 50 फीसदी एफर्ट कम हो जाता है। आपको बता दें कि सुशील की टीम में साइकिल एक्सपर्ट हिमांशु सिंह और कुणाल ट्रेलर भी शामिल थे। हिमांशु एक साइकिल एक्सपर्ट हैं। एक इवेंट के दौरान हुई मुलाक़ात के बाद वो भी यात्रा में जुड़ गए।
साइकिल की स्पीड
सुशील ने साइकिल पर सोलर पैनल को फिक्सड किया है।-साइकिल के साथ 240 वॉट के सोलर पैनल जोड़ने के लिए 250 वॉट की रियरहब मोटर और लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया। साइकिल 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है। सुशील सुबह 4 से 11 बजे तक साइकिल चलाते थे। उसके बाद 11 से शाम 5 बजे तक इनकी साइकिल चार्ज होती थी। सुशील इस चार्जिंग के साथ एक दिन में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करने थे।
क्या था सुशील का रूट?
सुशील ने आईआईटी मुंबई से अपनी शुरुआत कर सूरत, बडोदा, अहमदाबाद, लुधियाना, रूड़की, दिल्ली, यूपी, एमपी के शहरों का सफर पूरा कर इसे मुंबई में खत्म किया। सुशील के इस सफर को बीएसएनएल ने स्पॉन्सर किया था। सुशील ने अपना सफर 79 दिनों में पूरा किया, इस दौरान उन्होंने 7424 किलोमीटर साइकिल चलाई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
