कंपनी को ब्रांड बनाती है हाफ सर्कल्स मीडिया

पिछले एक दशक में सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग तेज़ी से आगे पहुंचने वाले वर्टिकल्स में से एक बन गया है। कई लोगों ने, कई कंपनियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग की मदद से आजकल लोग अपने बिजनेस को, अपने ब्रांड को ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं। और इसमें उनकी मदद कर रहे हैं वो लोग जो इस फील्ड के एक्सपर्ट्स हैं। इन्हीं में से एक है हाफ सर्कल्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड। पिछले कुछ सालों में ही इस कंपनी ने अपने काम से बुलंदियों को छुआ है। इसी का नतीजा है कि हाल ही में हाफ सर्कल्स मीडिया प्रा. लि. के सीईओ निखिल श्रीवास्तव को देश के 50 टॉप लीडर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।
इस तरह हुई शुरुआत
इस कंपनी की शुरुआत और सफलता की कहानी के बारे में बात करते हुए निखिल श्रीवास्तव बताते हैं कि हमें डिजिटल मार्केटिंग की ताकत का अंदाज़ा बहुत पहले ही हो गया था। हमें पता था कि भविष्य में इसकी जरूरत शायद हर उस व्यक्ति, उस कंपनी को पड़ेगी जो खुद को एक ब्रांड बनाना चाहता है। यही सोचकर हमने 2015 में इस दिशा में काम करने के बारे में सोचा। हम चाहते थे कि भीड़ में शामिल होने के बजाय हम सबसे अलग दिखें। हम जानते थे कि अगर हम सही लोगों के साथ सही दिशा में आगे बढ़ते हैं तो हम सोशल मीडिया से बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।
वह बताते हैं कि हमने बाजार पर रिसर्च की, लोगों के साथ बात की और दृढ़ संकल्प के साथ आए। हमारी सोच थी कि "चलो आधे सर्कल को पूरा करें"। यह आधा सर्कल थे वो लोग और वो कम्पनीज़ जो अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाना चाहते थे और आधा सर्कल थे हम यानी जो उनकी इस काम में मदद करते। जब वो और हम मिलते हैं तब ये पूरा सर्कल बनता। यही वह वक़्त था जब हाफ सर्कल्स मीडिया प्रा. लिमिटेड अस्तित्व में आया।
जब मिला बड़ा अवसर
निखिल श्रीवास्तव बताते हैं कि उन्हें एक दशक से अधिक समय से प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता का अनुभव था। उन्होंने हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला और टाइम्स इंटरनेट जैसे प्रमुख प्रकाशन ब्रांड्स के साथ काम किया है। टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के प्रति उनके प्यार ने हाफ सर्कल्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड बनाया। वह बताते हैं कि हमने कई कंपनियों के साथ उनकी सोशल मीडिया की जरूरतों को पूरा करने का काम शुरू किया। जल्द ही हमें एक बहुत बड़ा अवसर मिला, हमारा पहला बड़ा प्रोजेक्ट। यह सोशल मीडिया हब, भारत के सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कार्यालय था। हमारी सोशल मीडिया टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। हाफ सर्कल्स प्रा. लिमिटेड ने 'पोषण माह', 'दस्तक' सहित कई सोशल मीडिया अभियानों को ऑर्गनाइज़ किया। हमें 'बेस्ट कैम्पेन इन सोशल मीडिया'' के लिए पुरस्कार मिले।
वह बताते हैं कि हाफ सर्किल्स मीडिया प्रा. लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में 2016-2017 के विधानसभा चुनावों में बहुत अहम भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव जीतने के साथ ही हम भी एक रेस जीत चुके थे। इस जीत ने हमें उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा के साथ-साथ राजस्थान के लिए भाजपा के सोशल मीडिया एकाउंट्स की जिम्मेदारी दी। तब से हमारा यह सिलसिला लगातार जारी है।
हैं कई बड़े क्लाइंट्स
हाफ सर्कल्स मीडिया प्रा. लिमिटेड के पास आज भाजपा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश टूरिज़्म जैसे कई बड़े क्लाइन्ट हैं।
नए वेंचर्स की शुरुआत
हाफ सर्कल्स मीडिया प्रा. लिमिटेड ने डिजिटल मार्केटिंग व सोशल मीडिया मैनेजमेंट के साथ देश की पहली बाइलिंगुअल ट्रैवेल मैगज़ीन 'ग्रासहॉपर' की भी शुरुआत की। इसके अलावा मोडिफाई फाउंडेशन नाम का एनजीओ, वॉर रूम नाम की इलेक्टोरल पॉलिटिक्स कंपनी की भी शुरुआत की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
