दूसरी नौकरी में रहते हुए इस युवक ने पास की बीपीएससी, मिलेगा यह पद

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के 60वीं से 62वीं के आए परिणाम में एक ऐसे युवक ने परीक्षा पास कि है जो कि दूसरी नौकरी में था। इसके बाद भी युवक ने परीक्षा में टॉपर रहे। इस परीक्षा के टॉपर में एक है कुमार अभिषेक। इस परीक्षा में कुमार सुशांत चंचल ने टॉप किया, वह भी दूसरी जॉब में है। वैसे ही सीवान जिले के कुमार अभिषेक ने भी नौकरी में रहते हुए बीपीएससी की परीक्षा पास की है और 44वां स्थान हासिल किया। दिलचस्प बात यह है कि उनकी पत्नी अक्षिता भी बैकिंग सेवा में हैं।
यह भी पढ़ें : मुंबई की आर्किटेक्ट ने कटे हाथ से लिखी सफलता की इबारत
सीवान के संथी गांव के रहने वाले अभिषेक वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। अभिषेक ने 10वीं की पढ़ाई सीवान के डीएवी पब्लिक स्कूल से की है। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाले सुशांत ने 10वीं में उन्हें 92 फीसदी अंक आए। कुमार अभिषेक ने बीटेक की पढ़ाई मुजफ्फरपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेज से की है। अभिषेक के पिता ललन सिंह सीवान के चर्चित वकील हैं और उनकी मां कुंती देवी रिटायर्ड टीचर हैं। घर में शुरू से ही उन्हें पढ़ाई का बेहतर माहौल मिला इसका नतीजा रहा कि अभिषेक ने दूसरी नौकरी में रहने के बाद भी अच्छा मुकाम पाया।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
