ये हैं सेना के 'मिल्खा सिंह', तोड़े सेना भर्ती दौड़ के सारे रेकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में चल रही सेना की भर्ती रैली में एक युवक ने दौड़ में कमाल कर दिया। उसने अब तक सेना की भर्ती में दौड़ के कायम सारे रिकार्ड को तोड़कर अपने नाम एक खिताब कर लिया। गाजीपुर में चल रहे दस दिवसीय सेना भर्ती अभियान में दूसरे दिन मिर्जापुर जिले के एक युवा ने ऐसा रिकार्ड बनाया जो कि अभी तक कोई नहीं बना सका।
गाजीपुर में चल रही दस दिवसीय रैली में दूसरे दिन दूसरे दिन मिर्जापुर के सुभाष यादव ने 1600 मीटर की दौड़ 4 मिनट 32 सेकंड में पूरा करके न सिर्फ नया रेकॉर्ड बनाया, बल्कि अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले साल गोरखपुर में सेना भर्ती के दौरान रुस्तम पासवान ने इस दौड़ को 4 मिनट 39 सेकंड में पूरा कर रेकॉर्ड बनाया था। रुस्तम ने अलीगढ़ के हरदेव सिंह का रेकॉर्ड तौड़ा था जो 4 मिनट 40 सेकंड का था। सुभाष के पिता रघुनाथ यादव मिर्जापुर जिले के देवपुरक गांव में एक किसान हैं।
सुभाष की इस जीत से अब पूरे गांव में खुशी है। गाजीपुर सेना भर्ती प्रभारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सुभाष कुमार यादव ने भर्ती की दौड़ के लिए सारे रेकार्ड तोड़कर नया रेकॉर्ड बनाया है। उसकी इस सफलता पर सेना भर्ती मुख्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल मनीष धवन खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह युवक आने वाले दिनों में और अच्छा प्रदर्शन करेगा।
गांवों की गलियों में अभ्यास करते हैं सुभाष

गांवों की गालियों में दौड़ लगाकर अपनी रेस बनाने वाले सुभाष की इस रेस से सभी चकित है। सुभाष कुमार यादव ने कर्नल को बताया कि वह सेना में शामिल होने के लिए चार साल से नियमित दौड़ लगा रहे थे। वह पहली बार भर्ती में शामिल होने आए थे तो न केवल रेस जीती, बल्कि दूसरे युवकों के लिए मिसाल बने थे। इस दौड़ में शुरूआत से ही सुभाष ने ऐसी गति पकड़ी की उसकी दौड़ देखकर सैन्य अधिकारी चकित रह गए। तय समय 5.30 सेकेंड से काफी पहले दौड़ पूरा कर सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने पर अधिकारियों ने मेधावी युवा की पीठ थपथपाई। सुभाष स्कूल की तरफ से कई बार मैराथन दौड़ में शामिल हो चुका है और स्थान पाया है। वह सेना भर्ती रैली में तीन बार पास होने के बाद लिखित परीक्षा में हर बार छंट गया है।
सैकड़ों युवाओं का पूरा होगा सेना में जाने का ख्वाब
सैकड़ों युवाओं के भविष्य को बनाने के लिए गाजीपुर में 20 से 30 अप्रैल तक सैना भर्ती रैली आयोजित की गई है। इस भर्ती रैली में भदोही, चंदौली, सोनभद्,मीरजापुर, जौनपुर, वाराणसी के साथ ही गाजीपुर जिले के लगभग 53,000 से अधिक युवक शामिल होने हैं। भर्ती के लिए आने वाले युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूरे में शहर में चौकसी बढ़ाने के साथ पूरी भर्ती प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की नजर में चल रही है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
