हरियाणा की बेटी सौम्या बनीं देश की तीसरी महिला असिस्टेंट कमांडेंट

बेटों और बेटियों के अनुपात में हरियाणा भले ही सबसे पीछे हो, लेकिन यहां की बेटियां हर क्षेत्र में आगे है। खेल से लेकर रण तक में यहां की बेटियां हरियाणा का नाम ऊंचा कर रही है। हरियाणा के सोनीपत की बेटी सौम्या तीसरी महिला असिस्टेंट कमांडेंट बनीं है। सौम्या सोनीपत जिले के सेक्टर 12 की रहने वाली है। सौम्या ने अपनी इस कामयाबी पर न सिर्फ जिला बल्कि हरियाणा का भी नाम ऊंचा किया है। सौम्या को बीएसएफ में हरियाणा की पहली और देश की तीसरी महिला असिस्टेंट कमांडेंट बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। सौम्या ने कहा कि बीएसएफ की वर्दी पहनते ही लगता है कि भारत माता की रक्षा का जिम्मा मेरे कंधों पर आ गया है। मैं अपने जी-जान से भारत मां की सेवा करूंगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान मैं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चली हूं और मैंने एक सैनिक के रूप में तमाम बारीकियां भी सीखी है।

बचपन से था सेना में जाने का सपना
सौम्या का बचपन से ही फौज में जाने का सपना था। फौज में जाने के लिए वह शुरू से ही प्रयासरत थी। आकांक्षी सौम्या ने वर्ष 2016 में मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है। बीटेक करने के बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। पहले ही प्रयास में सफल होने के बाद उन्होंने ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी से प्रशिक्षण लिया। दीक्षा समारोह में सौम्या को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें : मुंबई की आर्किटेक्ट ने कटे हाथ से लिखी सफलता की इबारत
सौम्या को यहां मिली तैनाती
ट्रेनिंग पूरा करने के बाद सौम्या को देश की सीमा पर लड़ाकू (कांबैट) अधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिली है। बता दें कि सौम्या के परिवार के अधिकतर लोग सेना में हैं। परिवार के लोगों से सौम्या को प्रेरणा मिली और बचपन से सेना की वर्दी पहनने का सपना पाला। सौम्या के पिता कुलदीप सिंह गांव भिगान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल हैं। सौम्या के पिता को उत्कृष्ट शिक्षक के तौर पर राष्ट्रपति से सम्मानित भी किया जा चुका है। उनकी मां मंजू चौहान सोनीपत के एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। सौम्या के ताऊ रिटायर्ड कैप्टन प्रेम सिंह चौहान को राष्ट्रपति ने वीर चक्र प्रदान किया है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
