छह साल के अली के कारनामे देखकर दंग रह जाते हैं दिग्गज स्टंट्समैन

एक छह साल के बच्चा पूरी तरह से अपने माता-पिता या अभिभावक पर निर्भर करता है। हम उससे बहुत कुछ असाधारण करने की उम्मीद नहीं कर सकते। लेकिन आज हम आपको जिस मुंबई के बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं उस छह साल के बच्चे ने सभी को अपने कारनामे से हैरान कर रखा है। अली सैयद नाम के इस बच्चे के बारे में जानकार आप भी दांतों तले उंगुली दबा लेंगे। दरअसल अली सैयद इतनी छोटी सी उम्र में बीएमएक्स साइकिल स्टंट्स में माहिर हो चुका है। उसके साइकिल स्टंट्स देखकर बड़े-बड़े खिलाड़ी भी हैरान रह जाते हैं।
बेटे की बेहतरी के लिए छोड़ दी नौकरी
अली के पिता वसीम सैयद बताते हैं कि अपने बेटे को इस फन में माहिर बनाने के लिए उन्होंने अपने जीवन में बहुत त्याग किया है। बेटे को स्टंट्स में मास्टर बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। इस खेल के लिए उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने अपने बेटे के सामने कभी दिक्कतों को जाहिर नहीं होने दिया। वे बताते हैं कि अली ने 04 साल की छोटी सी उम्र में ही साइकिल राइडिंग शुरू कर दी थी। शुरुआत में अली साधारण साइकिल से राइडिंग करता था, लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि साधारण साइकिल से वो इस खेल में खास नहीं कर पाएगा, जिसके बाद उन्होंने अली को दूसरी साइकिल दिलाई। इसके बाद अली को प्रोफेशनल ट्रेनर भी उपलब्ध कराया गया। वसीम सैयद बताते हैं कि उनका बेटे की पढ़ाई और साइकिल स्टंट्स के बीच सामंजस्य बिठाना पड़ता है। अभी उनका बेटा रोजाना 02 घंटे का समय अपने इस शौक को देता है।
यह भी पढ़ें- किस्मत को मत कोस ऐ मेरे दोस्त, जिंदगी मदनलाल की भी है...
अली को देखकर जलने लगे स्टंटबाज
अली के पिता ने बताया कि जब अली ने 04 साल की उम्र में बीएमएक्स साइकिल स्टंट्स करने शुरू किए तो सभी उसको देखकर हैरान रह जाते थे। अली के आसपास देखने वालों की भीड़ जमा हो जाती थी। इसी को देखकर कुछ राइडर्स अली से जलने भी लगे थे। वो नहीं चाहते थे कि इतना छोटा बच्चा हम सबसे आगे निकले। इसी के चलते उन्हें अपने बेटे को वहां से हटाना पड़ा। अब वो अली को अलग जगह ट्रेनिंग कराते हैं। वो बताते हैं कि कई स्टंटबाज ऐसे भी हैं जो उनकी बेटे की काफी मदद करते हैं। उसे सही-गलत चीजें सिखाते हैं। वसीम बताते हैं कि उन्होंने आज-तक अपने बेटे को स्टंट सीखने के दौरान गिरने पर उठाया नहीं, वे चाहते हैं कि उनका बेटा खुद अपनी समस्याएं हल करना सीखे। गिरकर संभलने वाला ही सिकंदर साबित होता है।
ये भी पढ़ें:- कैफे पॉजिटिव: HIV+ युवाओं के इस कैफे में छूने से एड्स नहीं सिर्फ प्यार फैलता है
यूट्यूब देखकर सीख रहे खेल की बारीकी
केवल 06 साल का अली बेहद शरारती है। अली बताता है कि उसका पसंदीदा सब्जेक्ट गणित है। वो रोज स्टंट्स की प्रैक्टिस करता है। इसके लिए वो अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखता है। वो अपने दिन की शुरुआत खजूर, शहद और दूध के साथ करता है, जिससे उसका एनर्जी मिलती है। अली बताता है कि वो रोज वर्कआउट भी करता है। नए स्टंट्स सीखने के लिए वो यूट्यूब का सहारा लेता है। जहां उसे इस खेल की बारीकियां सीखने को मिलती हैं। साथ ही पूरे विश्व में इस गेम के बारे में चल रही गतिविधियां भी पता चलती हैं। अली बताता है कि उसके कई निकनेम भी हैं वो अपने आपको अलीवनवे, बनीहोप, बारस्पिन180 व फेकी कहलाना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: World AIDS Day: एड्स जैसे गंभीर मुद्दों पर बनी बॉलीवुड की ये पांच फिल्में
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
