UPPCS Result 2018: पहले ही प्रयास में सर्वम सिंह बने डीएसपी, तैयारी की यह अपनाई रणनीति

बेहतर रणनीति और स्मार्ट स्टडी के साथ में अगर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की जाए तो उसमें सफलता हासिल की जा सकती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है लखनऊ के सर्वम सिंह (DySP Sharvam Singh) ने। पहले ही प्रयास में यूपीपीसीएस की परीक्षा (UPPCS Exam 2018) को पास करके डिप्टी एसपी (DySP) के पद पर सफलता हासिल करने वाले सर्वम सिंह (Sharvam Singh) बताते हैं कि बचपन से ही मेरा सपना था कि मैं बड़ा होकर अफसर बनूं और मैंने उसी तरफ अपने कदम भी बढ़ाएं।
UPPCS Result 2018: असफल लोगों को जरूर पढ़नी चाहिए एसडीएम पूनम भास्कर की कहानी
दिल्ली (Delhi) में रहकर तैयारी करने वाले सर्वम सिंह (Sharvam Singh) लखनऊ (Lucknow) के ही रहने वाले हैं। उनके पिता कुलभूषण सिंह (Kul Bhushan Singh) यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल (Head Constable UP Police) है। माता कुसम सिंह (Kusum Singh) गृहणी है। सर्वम (Sharvam Singh) की एक बहन सिमरन सिंह (Simran Singh) अशोका यूनिवर्सिटी से स्नातक कर रही है। सर्वम (Sharvam Singh) की इंटर तक की पढ़ाई बाराबंकी के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (St. Anthony's Senior Secondary School Barabanki) से हुई। उन्होंने कानपुर के इंजीनियर कॉलेज (HBTI Kanpur) से सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) किया।
UPPCS 2018: आयोग के प्रति सोशल मीडिया पर आक्रोश, हिन्दी मीडियम का बेहतर नहीं रहा रिजल्ट

सर्वम भी अशोका यूनिवर्सिटी (Ashoka University) से इस समय लिबरल ऑर्ट्स (Liberal Arts) में पीजी कर रहे हैं। पीजी (PG) की पढ़ाई करते-करते ही उन्होंने तैयारी शुरू की। दिल्ली (Delhi) में दो वर्ष से तैयारी कर रहे सर्वम (Sharvam Singh) ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने वाले सर्वम (Sharvam Singh) ने बताया कि परीक्षा को लेकर खास रणनीति बनाई थी, जिसका नतीजा रहा है कि दो साल के अंदर मैंने सफलता अर्जित कर ली है। सर्वम का लक्ष्य यूपीएसी को फतेह करना है। वह यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा को ध्यान में रखकर पिछले दो साल से तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और बहन को दिया है।

पापा के अफसरों को देखकर पाला सपना
सर्वम (Sharvam Singh) बताते हैं कि पापा मेरे पुलिस विभाग में कार्यरत है। वह इस समय हेड कांस्टेबल (Head Constable UP Police) के रूप में यूपी पुलिस (UP Police) में सेवा दे रहे हैं। पुलिस विभाग (Police Department) में होने की वजह से पापा अक्सर घर देर से ही आते थे। उनके घर से आने जाने का कभी कोई समय नहीं निर्धारित होता था। पापा हमेशा यही बताते थे कि आज उस अधिकारी के साथ में जाना पड़ गया।
आज डीएसपी (DySP) सर थाने में आए थे, आज एसपी सर (SP Sir) आए थे। पिता जी अक्सर यही बताया करते थे। पापा की बातों को ही सुनकर में बड़ा हुआ और खाकी के ही परिवेश में बड़ा हुआ। ऐसे में मेरे अंदर शुरू से ही एक बड़ा सपना था कि मैं भी बढ़ा होकर असफर बनूंगा। मैंने इसी तरफ कदम भी बढ़ाएं। इंजीनियरिंग करने के बाद मैंने तैयारी शुरू कर दी और सिविल सेवा की परीक्षा देना शुरू किया।
मैंने (Sharvam Singh) पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की और मुझे डिप्टी एसपी (DySP) का पद मिला है। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दौरान मुझे यह जरूर पूछा गया था कि आप सिविल इंजीनियर है तो आपको उसी क्षेत्र में जाना चाहिए आप सिविल सेवा में क्यों आ रहे हैं। लेकिन मैंने कहा कि मुझे कुछ अच्छा करना है।
UPPCS Result 2018: शादी के बाद नमिता को मिली सपनों की उड़ान, बनीं डिप्टी एसपी

पूरी तैयारी के साथ में दी परीक्षा
सर्वम सिंह (Sharvam Singh) बताते हैं कि मैंने पूरी तैयारी के साथ में परीक्षा दी। लिबरल ऑर्ट से परास्नातक की पढ़ाई करने वाले सर्वम ने बीटेक करने के बाद सिविल सेवा क्षेत्र में जाने की ठानी और दिल्ली में रहकर तैयारी शुरू की। इस क्षेत्र में जाने के लिए मैंने पहले प्री से लेकर मेंस और इंटरव्यू तक के बारे में जानकारी हासिल की।
उन्होंने बताया कि यूपीपीसीएस (UPPCS) के सिलेबस की बात की जाए तो प्री (Prelims) में आयोग (UPPSC) का फोकस फैक्ट्स (Focussed For Facts) के बारे में ज्यादा रहता है। मेंस (Mains) में आयोग (UPPSC) की तरफ से प्रश्नों में विश्लेषण पर अधिक फोकस रहता है।
इसके अलावा साक्षात्कार (Interview) में आपके व्यक्तिगत व्यवहार के साथ-साथ में आपकी निपुणता को भी देखा जाता है। उन्होंने (Sharvam Singh) बताया कि इस परीक्षा (UPPCS) को देने वाले अभ्यर्थियों को इन सभी बिंदुओं का बहुत ही गहन अध्ययन कर लेना चाहिए और तैयारी में दक्षता हासिल होने पर इस परीक्षा में बैठना चाहिए।

बिना अभ्यास के अब नहीं संभव
डिप्टी एसपी के पद चयनित सर्वम सिंह (DySPSharvam Singh) ने बताया कि आयोग (UPPSC) की तरफ से अब पैटर्न को बदल दिया है। सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की तरह ही पैटर्न (New Pattern) कर दिए जाने की वजह से अब अभ्यर्थियों को उसी हिसाब से तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस समय प्रश्नों का उत्तर लिखना (Answer Writing Practice) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। प्रश्नों को जितना ज्यादा लिखा जाएगा तैयारी में उतना ही अच्छा रहेगा। उन्होंने (Sharvam Singh) बताया कि एक रणनीति बनाकर प्रतिदिन कम से कम तीन प्रश्नों को लिखना चाहिए ताकि परीक्षा हाल में प्रश्नों को लिखने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रतिदिन कम से कम एक न्यूज पेपर (Newspaper) की भी रीडिंग करनी चाहिए। वर्तमान के पैटर्न (New Pattern) में सभी को न्यूजपेपर (Newspaper) को पढ़ाई का एक अंग बना ही लेना चाहिए। उन्होंने (Sharvam Singh) बताया कि बदले पैटर्न (New Pattern) में विषय आधारित न रहकर बहुआयामी बनने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कोचिंग (Coaching) की मदद से बेस को मजबूत किया जा सकता है। कोचिंग (Coaching) से आंसर को लिखने का बेहतर से बेहतर तरीका मालूम हो जाता है। उन्होंने कहा कि कोचिंग (Coaching) आपकी स्मार्ट तैयारी में एक माध्यम जरूर बन सकती है लेकिन सफलता आपकी मेहनत पर ही मिलेगी।
UPPSC: आरओ/एआरओ 2016 में होगी निगेटिव मार्किंग, एडमिट कार्ड जारी

नए अभ्यर्थी स्मार्ट तरीके से करें तैयारी
डिप्टी एसपी सर्वम सिंह (DySPSharvam Singh) ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अब स्मार्ट तरीके से तैयारी कीजिए। मेहनत करते जाइए उसका फल अच्छा से अच्छा जरूर मिलेगा। उन्होंने (Sharvam Singh) बताया कि तैयारी के दौरान आपको सफलता या असफलता के अलावा ज्ञान भी अर्जित होगा।
बेहतर तरीके से तैयारी करने आप भले ही अफसर न बना पाए लेकिन समाज में एक बेहतर नागरिक (Better Citizen) जरूर बन सकते हैं। मेरे अभ्यर्थियों को यही सलाह है कि तैयारी में समय जरुर लगता है लेकिन मंजिल भी मिलती है। साथियों को तैयारी में लगे ही रहना चाहिए।
UPPCS 2018 Result : हरियाणा की बेटियों ने मारी बाजी, यूपी में किया टॉप

इंटरनेट स्टडी में बन सकता है कारगर
इस परीक्षा (UPPCS Exam 2018) में बड़ी सफलता अर्जित करने वाले सर्वम सिंह (Sharvam Singh) ने स्मार्ट तरीके से पढ़ाई की। उन्होंने तैयारी का अपना अलग ही तरीका अपनाया ताकि सफलता हासिल हो सकें। सर्वम सिंह (Sharvam Singh) बताते हैं कि मैंने अपनी तैयारी में ऑनलाइन (Online) को भी माध्यम बनाया था।
उन्होंने कहा कि इस समय ऑनलाइन शिक्षा एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने (Sharvam Singh) बताया कि अब हर किसी को अपनी तैयारी का हिस्सा ऑनलाइन (Online) माध्यम बना लेना चाहिए। इंटरनेट (Internet) के जरिए लेख (Articles) और संपादकीय (Editorials) बेहतर तरीके से पढ़ने को मिल जाती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
