रिटायरमेंट के बाद देश को दान कर दी अपनी जीवन भर की कमाई

नौकरीपेशा के लिए रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ी चिंता क्या होती है? यहीं न कि उसकी इनकम जो सैलरी से होती थी जिससे कि उसका जीवन चलता था, वो चलता रहे! इसीलिए पेंशन जैसी व्यवस्था ज्यादातर सरकारी नौकरियों में है, और अगर नहीं भी है तो आजकल लोग अपने नौकरी के दिनों में ही इसको प्लान कर लेते हैं कि कैसे उनका जीवन रिटायरमेंट के बाद चलेगा।
अब बात करते हैं पुणे के रहने वाले एक ऐसे दंपति की जो रिटायरमेंट के बाद अपनी सारी धन-दौलत दान कर दी है। ऐसा नहीं कि इस दंपति ने किसी पुण्य के लालच में गरीबों या मंदिरों और मस्जिदों में अपनी दौलत दान की है। दरअसल उनका ये देश के विकास के लिए हुआ है।
सेना को दे दी संपति
पुणे के रहने वाले दो बेटियों के पिता 73 वर्षीय प्रकाश खेलकर के इस फैसले में उनकी पत्नी के अलावा उनके पूरे परिवार का उनको समर्थन मिला है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में प्रकाश बताया कि वो अपनी संपति का 30 प्रतिशत प्रधानमंत्री राहत कोष, 30 प्रतिशत मुख्यमंत्री राहत कोष, 30 प्रतिशत सेना के लिए और बचे हुए 10 प्रतिशत को पांच NGO में बांट दिया है।
यही नहीं प्रकाश खेलकर 2013 में 40 विधवा महिलाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से पैसे दे चुके हैं। ये सभी विधवाए आत्महत्या कर चुके किसानों की पत्नियां हैं। इसके अलावा प्रकाश शहर में ट्रैफिक पुलिस को उनके काम में मदद करते हैं। प्रकाश रिटायरमेंट से पहले कई मल्टीनेशनल कंपनियों में कॉटन एक्सपर्ट के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
