अपने ही स्कूल ने अगली क्लास में नहीं किया प्रमोट, अब सिर्फ लड़कों के स्कूल में पढ़ेंगी शेकिना

यूं तो देखने में यही आता है कि अगर कोई बच्चा या बड़ा किसी रिएलिटी शो में टीवी पर आता है तो उसके हज़ारों फैन बन जाते हैं लेकिन देहरादून की एक बच्ची के साथ कुछ अलग हुआ। यहां रिएलिटी शो में हिस्सा लेने वाली एक लड़की को उसके ही स्कूल में अगली क्लास में प्रमोट करने से मना कर दिया गया। लेकिन अब उसी बच्ची के टैलेंट को देखते हुए ऑल-बॉय्ज स्कूल ने उसे अपना यहां ऐडमिशन दे दिया है।
वैसे तो देहरादून के कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल में सिर्फ लड़के ही पढ़ते हैं लेकिन वहां अब जल्द ही 11 साल की शेकिना मुखिया पहुंचने वाली हैं। शेकिना ने एक रिएलिटी शो में भाग लिया था जिसकी शूटिंग के कारण वे स्कूल नहीं जा पाती थीं, जिससे उनकी अटेंडेंस काफी कम हो गई। ऐसे में स्कूल ने उन्हें छठी क्लास में सातवीं क्लास में प्रमोट करने से मना कर दिया। एकदम से किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन मिलना भी बहुत मुश्किल था। फिर उसके पेरेंट्स कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल पहुंचे जहां शेकिना के टैलंट को देखते हुए उन्हें दाखिला दे दिया गया।
शेकिना अब इस बात से खुश हैं कि वह ऐसे स्कूल में पढ़ने जा रही हैं जहां से पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह और राज कपूर जैसे दिग्गज निकले हैं लेकिन शेकिना वहां जाने से पहले बिल्कुल नर्वस नहीं। उन्हें तो बस इस बात की खुशी है कि उनका साल खराब नहीं होगा। रिऐलिटी शो के फाइल तक पहुंचने वाली शेकिना कहती हैं कि वह सिंगर बनना चाहती हैं और समय पर अपनी पढ़ाई भी पूरी करना चाहती हैं।
ऑल बॉय्ज स्कूल में पढ़ने में भी शेकिना को कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वह पहले को-एड में लड़कों के साथ पढ़ती थीं। हालांकि, यहां के कुछ नियमों का पालन उन्हें करना होगा जिसमें सबसे बड़ा नियम यूनिफॉर्म है। शेकिना को लड़कों की तरह ही पैंट्स पहनने होंगे, वह स्कर्ट नहीं पहन सकेगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
