पूरे परिवार की मेहनत की कहानी है, गार्ड के बेटे का CA बनने का सफर

संदीप अपने परिवार के पहले ऐसे इंसान है जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है। इसके पीछे वजह ये थी कि उनके परिवार की माली हालत ये नहीं थी कि उनके घरवाले आगे की पढ़ाई कर सकें। उनके दोनों भाइयों को परिवार की नाजुक आर्थिक स्थिति के चलते बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। इसी हालात में संदीप ने यह बैरियर पार कर आज चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने के लिए जरूरी फाइनल एग्जाम भी पास कर लिया है।
वैसे तो कहा जाता है कि कठिन परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है, लेकिन संदीप के मामले में उनके परिवार के त्याग का अहम योगदान रहा है। अब संदीप अपने परिवार को वो सबकुछ लौटाना चाहते हैं जो उनके परिवार ने उनके लिए किया है।
संदीप की कहानी
ऐसा देखा गया है कि अभाव में प्रतिभा दम तोड़ देती है। संदीप के साथ भी ऐसा ही कुछ होने वाला था लेकिन उनके परिवार ने उनको हर हाल में सपोर्ट किया और उनको सफल बनाया। पुणे के संदीप ने भी अपने परिवार के उम्मीदों को अपनी मेहनत और कड़े परिश्रम के दम पर सही साबित कर दिखाया है। केवल 7 हजार रुपये महीने की सेलरी पर पेट्रोल पंप पर चौकीदारी करने वाले संदीप के पिता देवीदास अकडे अपने बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।
पिता ने किया चौकीदार का काम
संदीप के पिता पहले किराने की दुकानों में सामान उठाने का काम करते थे, लेकिन बाद में वक़्त के साथ बढ़ती उम्र, उन्हें यह काम करने की अनुमति नहीं दे रही थी। घर का खर्च भी चलाना था, ऐसे में वह पेट्रोल पंप पर सात हजार की मासिक आय के साथ बतौर चौकीदार काम करने लगे। बुढ़ापे में पेट्रोल पंप पर चौकीदारी करते हुए देवीदास अकडे ने अपने बेटे को उसके पैरों पर खड़ा करने के लिए हर कोशिश की।
संदीप ने भी परिवार के हालात को संभालने के लिए दिन-रात मेहनत की। अपने एक दोस्त से प्रेरित होकर सीए की तैयारी में जुटे संदीप बताते हैं कि उन्होंने कोर्स की फीस का इंतजाम भी अपने आप किया। रजिस्ट्रेशन फीस भरने के लिए संदीप ने ‘अर्न एंड लर्न स्कीम’ के तहत काम करके पैसे का बंदोबस्त किया और फाइनल एग्जाम को देखते हुए कोचिंग के लिए लोन लिया।
संदीप अब आगे एकाउंटिंग फर्म ‘बिग 4’ के साथ काम करना चाहते हैं। संदीप कहते है कि उनके परिवार ने उनके लिए बहुत कुछ किया है अब उनकी बारी है अपने परिवार को एक खुशहाल जिंदगी देने की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
