पुलिसवाला बना 'टीचर', कूड़ा बीनने वाले बच्चे मानते हैं अपना हीरो

हमारे समाज में आमतौर पर पुलिसवाले की दो ही छवि होती है... वो 'ईमानदार होगा या बेईमान'! इसके अलावा पुलिस सेवा में काम कर रहे लोगों को शायद किसी और नजरिए से देखा जाता है। यह बिडंबना ही है जो हमारी सुरक्षा के लिए है उसी से सबसे ज्यादा लोग डरते होंगे। खैर हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसे पुलिसवाले की जो अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ समाज के लिए नई मिसाल बन रहा है।
बिहार के पुर्णिया में इस पुलिसवाले को वहां के कूड़ा बीनने वाले बच्चे अपना हीरो मानते हैं। वो प्रवीण नाम के इस पुलिसवाले को अपना दोस्त मानते हैं और उनके जैसा ही बनना चाहते हैं।
ये है पूरी कहानी
बिहार पुलिस में कार्यरत प्रवीण कुमार इन बच्चों के लिए पुलिसवाले नहीं बल्कि मास्टर हैं। वह गया में कूड़ा बीनने वालों को पढ़ा कर उनका भविष्य संवारना चाहते हैं। कूड़ा बीनने वाली सुमन ने अपने मास्टरजी प्रवीण के बारे में बात करते हुए बताया, 'हम कूड़ा बीनने वाले हैं लेकिन अब हम यहां पढ़ रहे हैं। मैं बड़ा होकर पुलिस सर्विस में ही जाना चाहती हूं।'
वहीं पुलिसमैन प्रवीण ने बताया कि मुझे बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा गया था। डीएसपी और इंस्पेक्टर भी इन कूड़ा बीनने वालों को समय मिलने पर पढ़ाते हैं।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
